भौतिक विज्ञान का नोबेल पुरस्कार ब्लैक होल का राज बताने वाले तीन वैज्ञानिको को मिला
1-रोजर पेन रोज
2- रेनहार्ड जेनजल
3-एंड्रिया गेज
नोवेल पुरस्कार के द्वारा जो राशि जिया जायेगा उसको दो बराबर राशि में बाटा जायेगा । आधी राशि रोजर पेन रोज को तथा बाकी आधी राशि में रेनहार्ड जेनजल तथा एंड्रिया गेज बराबर बराबर दिया जायेगा।रोजर पेनरोस ने ब्लैक होल पर काम किया है और बताया है कि ब्लैक होल बनने का कारण सापेक्षता का सामान्य सिद्धांत है। वहीं रेनहार्ड और एंड्रिया ने बताया है कि एक अदृश्य और भारी वस्तु आकाशगंगा में स्थित तारों की कक्षाओं को नियंत्रित करती है।