OSCAR || OSCSR Objective question and answer || MCQ of OSCAR || History of OSCAR || All type information about the OSCAR|| About the OSCAR || Important question of OSCAR || OSCAR prize of 2023 ||
जीके के इस पार्ट में हमने आस्कर से सम्बन्धित वो सभी इन्फार्मेशन ले कर आया हू जो आप सभी के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण जो लोग किसी भी परीक्षा की तैयारी कर रहे है उनके लिए तो बहुत ही महत्वपूर्ण है क्योकि आस्कर से सम्बन्धित प्रश्न जरुर पूछे जाते है।
Objective question and answer of OSCAR आस्कर से सम्बन्धित बहुविकल्पीय प्रश्न और उत्तर-
1-ऑस्कार पुरस्कार किस क्षेत्र का सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार है ?
a-साहित्य
b-विज्ञान
c-शांती
d-फिल्म
2-ऑस्कार पुरस्कार किसके द्वारा दिया जाता है ?
a-भारतीय फिल्म उद्योग द्वारा
b-अमेरिकन एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स ऐंड साइंस
c-चीनी सिनेमा द्वारा
d-फ्रांस सिनेमा
3-ऑस्कर पुरस्कार में कितनी श्रेणियां है ?
a-4
b-10
c-12
d-14
4-ऑस्कार पुरस्कार कितने साल बाद दिया जाता है ?
a-2
b-4
c-6
d-1
5-ऑस्कर पुरस्कार की शुरुआत कब किया गया था ?
a-1 जनवरी 1950
b-16 मई 1929
c-3 मार्च 2000
d-14 अप्रैल 1900
6- ऑस्कर पुरस्कार की शुरुआत किस होटल में किया गया था ?
a-रुसबेल्टू होटल
b-ताज होटल
c-रॉयल पेंट हाउस सूट जेनवा
d-होटल प्लाजा एथन, पेरिस
7-ऑस्कर पुरस्कार की शुरुआत अमेरिका के किस शहर से हुआ था ?
a-लॉस एंजलिस
b-वाशिंगटन डीसी
c-सैन फ्रांसिस्को
d-ह्युस्टन
8-ऑस्कर पुरस्कार का लाइव कितने देशो में किया जाता है?
a-100
b-सिर्फ अमेरिका
c-200 से अधिक देश
d-सिर्फ उत्तर और दक्षिण अमेरिका
9-पहले ऑस्कर पुरस्कार वितरण समारोह में प्रत्येक व्यक्ति के टिकट की किमत कीतनी थी ?
a-1 डालर
b-5 डालर
c-20 डालर
d-10 डालर
10- पहला ऑस्कर अवार्ड फंक्शन कितने मिनट का था ?
a-50 मिनट
b-1 घंटा
c-15 मिनट
d-30 मिनट
11-प्रथम आस्कर पुरस्कार प्राप्त करने वाले एक्टर कौन थे ?
a-एमिल जन्निंग
b-जुडी डेंच
c-चार्स बोयर
d-बिंग क्रॉस्बी
12-प्रथम एक्ट्रेस जिनको आस्कर पुरस्कर मिला था ?
a-जेनेट ग्योनोर
b-इंग्रिड बर्गमैन
c-जान क्रॉर्फ्ड
d-ओलिविया डी हैविलैंड
13- आस्कर के क्षेत्र में प्रथम डायरेक्शन पुरस्कार किसको दिया गया था ?
a-फ्रैंक बोर्जागे
b-लेविस माइलस्टोन
c-a ओर b
d-जान क्रॉर्फ्ड
14-पहला ऑस्कर अवार्ड किसके जरिए टेलिकास्ट हुआ था ?
a-न्युज पेपर के द्वारा
b-रेडियो द्वारा
c-टेलीविजन के द्वारा
d-इंटरनेट के द्वारा
15- पहला ऑस्कर पुरस्कार एमिल जनिंग को किस फिल्म में लिए दिया गया था ?
a-दी लास्ट कमान्ड
b-दी वे ऑफ आल फ्लैश
c-a और b दोनो के लिए
d-द गांधी
16-जेनेट ग्यनोर को किस फिल्म के प्रथम आस्कर पुरस्कार मिला था ?
a-7 हैवेन
b-स्ट्रील एंजेल
c-सनराइज
d-सभी
वुड बफैलो नेशनल पार्क कहां है जानते है
18-ऑस्कर पुरस्करा के लाइव टेलिकास्ट कब टीवी पर हुआ था ?
a-1929
b-1940
c-1953
d-1930
19-ऑस्कर में कौन सी फिल्म जाती है ?
a-जो फिल्म कम से कम 40 मिनट की होती है।
b-जो फिल्म अमेरिका के 6 मेट्रोपॉलिटन क्षेत्र लॉस एंजलिस,न्युयार्क,मियामी,शिकागो,फ्लोरिडा,इलिनोयस में दिखाई गयी है।
c-फिल्म एक थियेटर में कम से कम 7 दिन चली हो।
d-सभी
20- आस्कर अवार्ड ट्राफी के बारे में क्या सत्य है ?
a-यह ताबें की बनी होती है इस पर सोने की परत चड़ी होती है।
b-यह 13.5 इंट लंबी और 3.85 किलो वजनी होती है।
c-आस्कर विजेता को केश के रुप में कुछ भी नही मिलता है और आस्कर विजेटा इस ट्राफी को बेच भी नही सकता है अथवा वह इस ट्राफी को सिर्फ एकेडमी को बेच सकता वह भी एक डालर में
d-सभी
21-ऑस्कर अवार्ड किसे रीप्रजेन्ट करता है ?
a-यह एक योद्धा को रीप्रजेन्ट करता है
b-यह अभिनेता,लेखक,निर्देशक, निर्माता औत तकनीशियन को रीप्रजेन्ट करता है।
c-कला के क्षेत्र में बढ़िया प्रदर्शन को प्रदर्शित करता है
d-सभी
22- ऑस्कर पुरस्कार कुल कितने श्रेणी में दिया जाता है ?
a-15
b-4
c-10
d-24
23- वह कौन सी फिल्म थी जिसके लिए कास्ट्यूम डिजाइनर भानु अथैया को आस्कर पुरस्कार दिया गया था ?
a-गांधी
b-सुभाष चंद्र बोस
c-लगान
d-सलाम बाम्बे
24- वह कौन सी मूवी थी जिसके लिए महबूब खान को 1958 में आस्कर पुरस्कार के लिए बेस्ट फारेन लैग्वेज के लिए नामिनेट किया गया था ?
a-मदर इंडिया
b-गांधी
c-सलाम बाम्बे
d-लगान
25- 2009 में ए आर रहमान को किस फिल्म के लिए बेस्ट ओकिजनल सांग का पुरस्कार दिया गया था ?
a-गांधी
b-लगान
c-स्लमडॉग मिलेनियर
d-लिटिल टेरेरिस्ट
26- 2009 में रसूल पूकूटी को किस फिल्म के लिए बेस्ट साउंड मिक्सिंग का पुरस्कार दिया गया था ?
a-लगान
b-लिटिल टेरेस्ट
c-स्लमडॉग मिलेनियर
d-127 आवर
27-बेस्ट डॉक्युमेंटरी के लिए 2019 में किसको पुरस्कार दिया गया था ?
a-गुनीत मौंगा
b-बॉम्बे जयश्री
c-दीपा मेहता
d-रसूल पूकुटी
28-कार्तिकी गोंसाल्वेस को किस शार्टमूवी के लिए बेस्ट डाक्युमेंटरी का पुरस्कार दिया गया है ?
a-पीरियड एंड ऑफ सेटेंस
b-द एलीफैंट विस्पर्स
c-बेस्ट डॉक्यूमेंटरी
d-इनमे से कोई नही
29- RRR को किस क्षेत्र ऑस्कर पुरस्कार दिया गया है ?
a-निर्देशन के क्षेत्र में
b-एक्सन के क्षेत्र में
c-बेस्ट ओरिजिनल सोंग के क्षेत्र में
d-बेस्ट कहानी के लिए
30-RRR के लिए कौन सा विकल्प सही है ?
a-एम एम केरावनी एंव चन्द्रबोस को बेस्ट ओरिजिनल सोंग के क्षेत्र मे पुस्कार दिया गया है।
b-इस फिल्म में लीड रोल जुनियर एनटीआर और राम चरण ने अदा किया था
c-इस फिल्म का निर्देशन एस. एस. राजामौली ने किया था
d-सभी
आइये एम एम केरवानी की पत्नी कौन है जानते है
सोर्स – Google