देश भर में जल्द आ सकता है लाजिस्टिक्स नीति
लाजिस्टिक्स नीति इस नीति को लाने का मुख्य उद्देश्य है कि पूरे देश में कही भी बिना किसी अवरोध का वस्तु के परिवहन को बढावा देना और कारोबारियो को माल परिवहन के खर्च को कम करना।
यदि कारोबारियो को माल परिवहन पर खर्च कम होगा तो कारोबारी अपने माल को एक राज्य से दूसरे राज्य में आसानी से पहुचा सकते है
यदि लाजिस्टिक्स खर्च अधिक होता है जब वस्तु एक राज्य से दूसरे राज्य में पहुचती है अथवा माल देश से बाहर जाता है तो वस्तुओ का कीमत बढ़ जाता है
यदि लाजिस्टिक्स खर्च कम होगा तो वस्तु की कीमत भी कम होगी जिससे दूसरे राज्य तथा दूसरे देश में वस्तुओ की मांग बढेगी और अंतर्राष्ट्रीय बाजार में भारत की पहचान बढेगी
विशेष सचिव एन शिवसैलम ने लाजिस्टिक्स नीति पास कराने के लिए कैबिनेट के पास मंजूरी के लिए भेज दिया है