देश के प्रधानमंत्री द्वारा यह घोषणा कर दिया गया है कि देश में 2030 तक 6G Network शुरु कर दिया जायेगा।
भारत सरकार द्वारा संचालित दूरसंचान विभाग जिसको आप BSNL कहते है वह अभी 3 G Network की सर्विस दे रही है और Airtel and Jio दो नेटवर्क है जो आप सभी को 5 G network की सुविधा दे रहे है। अगर देखा जाय तो Airtel औऱ Jio दोनो भी पूरे देश में 5 G Network को नही पहुंचा पायें है।उद्योगपति मुकेश अंबानी द्वारा यह कहां गया है कि 5 जी का नेटवर्क पूरे देश में पहुंचाने में हमें दिसम्बर 2023 तक का समय लगेगा वही भारतीय एयरटेल की तरफ से कहा गया है कि हमको पूरे देश में 5 जी का नेटवर्क पहुचाने में मार्च 2024 तक का समय लगेगां।अभी पूरे देश में 5 जी नेटवर्क का विस्तार हुआ नही है। फिर भी देश के प्रधानमंत्री द्वारा यह घोषणा कर दिया गया है कि देश 2030 तक 6G नेटवर्क का आनन्द लेगा।
आइये 6 जी नेटवर्क के बारे में जानते है Know about the 6G network –
एक्सपर्ट के अनुसार According to Expert-
6 जी नेटवर्क लांच होने के बाद लोग 1000जीबी का विडियो महज एक सेकेंड में भेज सकते है या डाउनलोड कर सकते है।
6 जी नेटवर्क की स्पीड 5 जी नेटवर्क से 100 गुना अधिक होगी कह सकते है इसकी स्पीड 100 गीगाबाइट प्रति सेकेंड होगी।
ऑनलाइन मीटिंग्स से लेकर गेमिंग तक सब 6G के आने से और सटीक हो पाएंगे यानी आप रियल टाइम में सब कुछ देख और सुन पाएंगे।
भारत के अलावा और कौन कौन से देश इर पर काम कर रहें हैं Apart from India, which other countries are working on this-
भारत द्वारा 6जी नेटवर्क की घोषणा किया गया है जबकि इसपर पहले से ही कुछ देश काम कर रहे है।
साउथ कोरिया South korea-
दक्षिण कोरिया द्वारा 6 जी नेटवर्क के विस्तार के लिए सरकार द्वारा स्थानियो कंपनियो को 6 जी नेटवर्क से सम्बन्धित सामान बनाने को प्रोत्साहित करने के लिए सब्सिडी का ऐलान कर दिया गया है। इसके लिए दक्षिण कोरिया द्वारा इस परियोजना के लिए 3900 करोड़ रुपये खर्च किये जा रहे है। दक्षिण कोरिया द्वारा यह कहा गया है कि देश में 2028 तक 6 जी नेटवर्क मिलने लगेगा। दक्षिण कोरिया यदि तय समय पर ऐसा करता है तो वह दुनिया का पहला देश होगा जहां 6 जी नेटवर्क उपलब्ध होगा।
जापान Japan
जापान द्वारा इसके लिए विजन 2030 नामक श्वेत पत्र प्रकाशित कर चुका है।
अमेरिका America –
अमेरिका ने इसके लिए नेक्सट जी अलायंस लांच किया गया है। इस अलायंस में ऐपल,गूगल,सैमसंग,एटी एंड टी और क्वालकॉम शामिल है।
चीन China
चीन द्वारा अपने टेलीकॉम रिसर्च इंस्टीटय्यूट का लिखा श्वेत पत्र 2022 के अंत में जारी किया गया था।
Source-Google