हिंडनबर्ग रिसर्च Hindenburg’s Research-
यह अमेरिका की वित्तीय शोध कंपनी है। जो विभिन्न कंपनीयो का रिपोर्ट तैयार करती है.यह जब भी किसी कंपनी के खिलाफ रिपोर्ट पेश करती है तो उस कंपनी को भारी नुकसान का सामना करना पड़ता है। Hindenburg के नये रिपोर्ट के ट्विटर के पूर्व सीईओ जैक डोर्सी को निशाने पर लिया गया है जिसमे बताया गया है कि डोर्सी की फर्म ब्लाक इंक(Block Ink.) द्वारा बड़े मैमाने पर कई फर्जी कार्यो को अंजाम दिया गया है। जैसे ही यह खबर बाजार में आया डोर्सी की संपत्ती में 52.6 करोड़ डॉलर की कमी देखी गयी है। इससे पहले हिंडनबर्ग की रिपोर्ट भारत के कारोबारी गौतम अडॉनी की रही जिसके वजह से इनको शेयर बाजार में काफी नुकसान का सामना करना पड़ा था। इनकी कुल संपत्तीर 150 अरब डालर से 53 अरब डालर हो गया था। फोब्र्स अमीरो के लिस्ट में 3 नम्बर से गौतम अडॉनी 35वें नम्बर पर पहुंच गये थे। और उनको 120 अरब डालर का नुकसान का सामना करना पड़ा था। इससे पहले 30 अरब डालर की कंपनी निकोला के लिए रिपोर्ट जारी किया था जिसकी वजह से इस कंपनी के सीइओ ट्रेवर मिल्टन को इस्तीफा देना पड़ा था। कंपनी का शेयह 24 प्रतिशत तक गिर गया था। निकोला पर 12 करोड़ डालर जुर्माना भी लगा था। हिडनबर्ग रिसर्च द्वारा बहुत सारी कंपनीयो के खिलाफ रिपोर्ट जारी किया गया है जिसकी वजह से कंपनीयों शेयर में भारी गिरावट दर्ज की गयी है। आज के इस भाग में हम हिडनबर्ग के बारे में जानेगें।
हिडनबर्ग क्या है what is Hindenburg’s
हिडनबर्ग एक शार्ट सेलिंग कंपनिय है जो निवेशको का पैसा डुबने से बचाती है।
हिडनबर्ग कितने कंपनियों का रिपोर्ट तैयार कर चुकी है Hindenburg has prepared the report of how many companies –
डिंडनबर्ग द्वारा जैक डोर्सी की रिपोर्ट देने से पहले लगभग 17 और कंपनियों का इसने रिपोर्ट दे चुकी है जिससे इन सभी कंपनियो के शेयर में भारी गिरावट दर्ज की गयी है। अभी तक भारी गिरावट गौतम अडानी की कंपनियो को हुआ है आइये उन सभी कंपनियों का नाम जानते है जिसके खिलाफ इसने रिपोर्ट बनाया है।
- RD legal
- Pershing Gold
- Opko Health
- PolarityTE
- Riot Blockchain
- Aphria
- Liberty Health Sciences
- Yangtaz River Port and Logistics
- Bloom Enegry
- Smile DirectClub
- China Metal Resource Utilization
- Predictive Technology Group
- HF Foods
- SC Worx
- WINS Finance
- Genius Brand
- Nikola