एचडीएफसी बैंक
एचडीएफसी बैंक भारत में प्राइवेट सेक्टर का एक प्रमुख बैंक है इसकी स्थापना मुम्बई में 1994 में किया गया था। इशके संस्थापक बिबु वर्घीज है । यह बैंक 1995 में एक अनुसूचित वाणिज्यक बैंक में रुप में काम कर रहा है ।
एचडीएफसी बैंक ने दो बैंक का अधिग्रहण किया जो निम्न है
टाईम्स बैंक
सेंचुरियन बैंक ऑफ पंजाब
एचडीएफसी बैंक द्वारा 6 दिसम्बर 2013 को 709 स्थानो पर 1,115 कैंप लगाए जिसमें 61,902 लोगो ने रक्तदान किया जो गिनीज़ बुक ऑफ रिकार्डस में शामिल है । |