नाग एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल का सफल परीक्षण
भारत के सैन्य क्षमता मे और अधिक वृद्धि करने के लिए DRDO द्वारा विकसित नाग एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल का राजस्थान के पोखऱण फील्ड में सुबह 6:45 पर परीक्षण किया गया।
इस मिसाइल की मारक क्षमता 500 मीटर से लेकर 4 किलोमीटर तक है ।
इस मिसाइल को भारतीय सेना नामिक-कैरियर से दागा जायेगा।नाग का प्रोडेक्शन बीडीएन यानि भारत डायनेमिक्स लिमिटेड करेगी.
नामिक एक बीएमपी-2(सारथ) कैरियर व्हीकल है जिसे आर्डिनेंस फैक्ट्री बोर्ड (ओएफबी) मेढ़क तैयार कर रहा है।
पीछले लगभग दो महीने के अन्दर डीआरडीओ द्वारा 12वीं मिसाइल का सफल परीक्षण किया गया है।
डीआरडीओ प्रमुख जी सतीश रेड्डी ने कहा है कि आगे भी और परीक्षण किया जा सकता है
इन्होने कहा है कि डीआरडीओ और भी मिसाइल बनाने में जुटा है ताकि भारत मिसाइल के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बन सके।