कुवैत के क्राउन शेख सबाह अल अहमद अल सबाह की मौत मंगलवार को हो गई
बुद्धवार को कुवैत के शेख नवाफ अल अहमद अल सबाह ने अमीर(शासक) पद की सपथ ली
इससे पहले कुवैत के नये अमीर सुरक्षा परिषद से जुड़े थे।
इससे पहले शेख नवाफ गृह मंत्री, रक्षा मंत्री और सामाजिक कार्य मंत्री तथा कुवैत के नेशनल गार्ड के उप प्रमुख रह चुके है