भारत तथा अमेरिका के बीच 2+2 का वार्ता
Secretary of State Mike Pompeo and Defense Secretary Mark Esper will hold meetings with External Affairs Minister S Jaishankar and Defense Minister Rajnath Singh for the US-India 2+2 Ministerial Dialogue.https://t.co/vHXnx2abS1
— CNBC-TV18 (@CNBCTV18News) October 26, 2020
अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पियो और रक्षा मंत्री टी एस्पर भारत दौरे पर आ रहे है। टू प्लस टू मंत्रिस्तरीय वार्ता में दोनो लोगो भाग लेगें।
टू प्लस टू वार्ता का यह तीसरा संस्करण है।
भारत की तरफ से इस वार्ता में विदेश मंत्री एस जयशंकर
और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भाग लेगें।
इस वार्ता में हिंद-प्रशांत क्षेत्र में चीन की बढ़ते विवाद समेत द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर बातचीत होगी।
अमेरिका विदेश मंत्री प्रधानमंत्री मोदी से भी मुलाकात करेगें।