सुपर स्प्रेडर्स
सुपर स्प्रेडर्स – यदि कोई व्यक्ति कोरोना से संक्रमित है और वह संक्रमित व्यक्ति जिनसे मिलता है उन्हे संक्रमित कर देता है तथा वह संक्रमित व्यक्ति नार्मल लाइफ जीता है तो उन्हे हम सुपर स्प्रेडर्स कहते है उनके अन्दर लक्षण दिख भी सकता नही भी दिख सकता है उन्हे हम सुपर स्प्रेडर्स कहते है
सुपर स्प्रेडर्स कही भी हो सकते है जरुरी नही कि वह रेड जोन या आरेंज जोन में रहे वह ग्रीन जोन में भी हो सकते है
ऐसे लोग जो संक्रमित करते है तथा ऐसे व्यक्ति जो संक्रमण से बचना चाहते है उन सभी को सरकार द्वारा जारी नियम को फालो करना चाहिए
जैसेः-
बाहर निकलते समय मास्क जरूर पहने
किसी भी बाहरी वस्तु(चाहे वह पैसा हो अथवा कोई और वस्तु) को छुने के बाद हाथ को साबुन से सेनेटाइजर से साफ करे
कम से कम वस्तु को छुने की कोशिस करे
लोगो से दूरी बनाये रखे
यदि कोई वस्तु धो कर प्रयोग करने वाली है तो उसे अच्छी तरह से साफ करे
बिना वजह घर से बाहर ना निकले
चावल सब्जी को अच्छी तरह धो कर बढ़ीया से पकाये