आरक्षण चार्ट अब दो बार बनेगा
कोरोना काल में बहुत सारे नियम बदले। इस बदले नियम में रेलवे ने अपने आप को पूरी तरह से बदल दिया है आज से रेलवे में एक नया परिवर्तन हुआ है
आमतौर पर ट्रेन का चार्ट तब तैयार हो जब ट्रेन 4 घंटे बाद छुटती है लेकिन अब ट्रेन का चार्ट दो बार बनेगा
पहला चार्ट उसी समय बनेगा जिस समय बनता था मतलब ट्रेन छुटने के चार घंटे पहले
दूसरा चार्ट ट्रेन छुटने के आधा घंटे पहले बनेगा। क्योकि कुछ लोग जब चार्ट बन जाता तब अपने टिकट को रद्द करते है जिससे सीट खाली चली जाती है
दूसरे चार्ट में उन यात्रियों की सीटें कन्फर्म हो जायेगी, जो पहले चार्ट के बनने के बाद अपनी यात्रा कैंसिल कर देते हैं और उनकी सीटें खाली रह जाती हैं।
इसके साथ ही आज से रेल यात्री पहले की तरह ही ट्रेन छूटने के पांच मिनट पहले भी आरक्षित टिकट बुक करवा सकेंगे। कोरोना महामारी के दौरान चलाई जा रही स्पेशल ट्रेन के यात्रियों को यह सुविधा दी गई है।
रेलवे स्टेशन से 5 मिनट पहले तक आप आरछित टिकट बुक कर सकते है। और इंटरनेट से पहले आओ पहले पाओ के आधार पर टिकट बुक होगा।