सरकारी परीक्षाओं में करेंट अफेयर, एक महत्वपूर्ण विषय है, जिसे सभी परीक्षाओं में पूछा जाता है। करेंट अफेयर की आपको बहुत सारी वेबसाइट मिल जायेगी लेकिन ये सभी इंग्लिश में रहती है और हिन्दी में जो मिलती है उसमें न के बराबर कन्टेंट रहते है, नाइस कान्सेप्ट आपके लिए लेकर आया सभी करेंट अफेयर्स हिन्दी में बारीक से बारीक डेटा को कवर करके
One Liners
1-संजय कोठारी केन्द्रीय सतर्कता आयोग के नये चीफ होगे. राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने राष्ट्रपतिभवन में इनको नये पद के लिए शपथ दिलाई
2 स्पेन में दुनिया का सबसे बड़ा 75वाँ ला टोमेटिना त्यौहार जो 26 अगस्त को मनाया जाता है पहली बार रद्द कर दिया गया है
3-कार्य स्थल पर सुरक्षा एव स्वास्थ्य दिवस के लिए विश्व दिवस 28 अप्रैल को मनाया जाता है इस बार इसका थीम Safty and health and work can save lives
4-पिच ब्लैक युद्ध अभ्यास जो आस्टेलिया द्वारा कराया जाता है रद्द कर दिया गया इसमें मल्टीदेश की सेना सामिल होती है
5-भारत की GDP फिच समूह की कंम्पनी ने 1.9 प्रतिशत बताया है वर्ड बैंक ने (1.5 2.8) तक बताया है ADB 4 प्रतिशत IMF 1.9 बताया है
6- ऐक्सेस बैंक ने मैक्स लाइफ इन्श्योरेन्स का 29% अधिग्रहण किया है
7- नेशनल एयरोनाटिक्स एण्ड स्पेस ऐडमिनिस्ट्रेशन के द्वारा सुचना में 29 अप्रैल को एक क्षुद्र ग्रह गुजरने वाला है जिसका नाम 1998 OR2 रखा है
8-आन्ध्रप्रदेश सरकार ने कोविड-19 से ठीक होने वाले प्रत्येक व्यक्ति को 2000 रुपये देने की घोषणा किया है
9-आन्ध्र प्रदेस सरकार द्वारा 0 ब्याज ऋण योजना शूरु किया गया है
10-ओडिशा सरकार ने कोविड-19 से मरने वाले पत्रकारो को 15 लाख रुपये देने की घोषणा किया है
11-हाल ही उमर अकमल को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने 3 साल के लिए प्रतिबंध लगा दिया है
12- विदेशमंत्री एस जयशंकर द्वार BRICS देशो के विदेश मंत्री के द्वारा विडियो कंनफ्रेशिंग के जरिय़े मीटिंग हुआ
13-ऊषा गागुली जो रंगमंच अभिनेत्री निर्देशक थी उनरान 74 वर्ष की आयु में देहान्त हो गया है
14- सरकार ने औद्योगिक विवाद कानून के अंतर्गत 31 अक्टुबर तक बैंको को सरकार ने सार्वजनिक उपयोगिता सेवा घोषित किय है
15 विश्व बौद्धिक सम्पदा दिवस 26 अप्रैल को मनाया जाता है