1-भारत की तटीय सुरक्षा और मजबूत करने के लिए भारत द्वारा विग्रह को लांच किया गया है।
2-राष्ट्रीय तीतली का चयन करने के लिए होगा ऑनलाइन मतदान इसके लिए सात तीतली का चयन किया गया है।
3-ब्लैक होल पर अध्यन करने के लिए तीन वैज्ञानिको को भौतिक का नोबेल पुरस्कार मिला।
4-देशभऱ में 42 सीएनजी स्टेशन और टोरेंट गैंस के तीन सिटी गेट स्टेशनों की शुरुआत ।
5-कृषि टेक्नोलॉजी और नये आविष्कारो के बारे में प्रसारण के लिए प्रसार भारतीय और इफको के बीच समझौता हुआ है।
6- प्रधानमंत्री की वेस्टास विंड सिस्टम्स कंपनी के अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी से मुलाकात हुई ।
7-वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल द्वारा 7 अक्टूबर को राष्ट्रीयस्टार्टअप पुरस्कारो की घोषणा किया जायेगा।
8- भारत द्वारा सुपरसोनिक मिसाइल असिस्टेड रिलीज ऑफ टॉरपीडो -स्मार्ट का सफलता पूर्वक परीक्षण किया ।
9-राजस्व घाटे के लिए राज्यो को मुआवजे के रुप में केन्द्र द्वारा 20,000 करोड़ रुपये राज्यो को प्रदान किया जायेगा।
10- पुडुचेरी हवाई अड्डा भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण का पहला हवाई अड्डा है पूर्ण रुप से सौर्य ऊर्जा संचालित है ।