MITRON App
MITRON App यह शुद्ध रुप से भारत का ऐप है जो टिकटाक की तरह काम करता है इस ऐप को भारत में 3.30 करोड़ डाउनलोड्स है तथा इस ऐप के 900 करोड़ व्युज हर महीने हो रहे है। यह ऐप भारत में काफी तेजी से पापुलर हो रहा है हम इस बात से ही अंदाजा लगा सकते है कि यह अप्रैल 2020 में लांच किया गया है।
इस समय यह इसिलए चर्चा में क्योकि Mitron को 5 ट्रिलियन डॉलर यानी 37.3 करोड़ रुपए की बड़ी फंडिंग हासिल हुई है। यह फंडिंग Nexus Venture Partners की तरफ से ऑफर की गई है। Mitron ऐप में निवेश की दौड़ में मौजूदा निवेशक 3One4 capital और अरुण तडंकी का प्राइवेट सिंडिकेट LetsVenture शामिल है।
इस ऐप का निर्माण आईआईटी रुड़की के पूर्व छात्र शिवांक अग्रवाल तथा विश्वशरैया राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान के पूर्व छात्र अनीश खंडेवाल ने की है