इगा स्वियातेक फ्रेच ओपेन की नयी विजेता
पोलेण्ड के इतिहास मे पहली बार किसी महिला ने फ्रेच ओपेन का खिताब जीत कर इतिहास रच दिया है
19 साल इगा स्वियातेक ने अमेरिका की चौथी वरीयता प्राप्त सोफिया केनिन को हरा कर फ्रेच ओपेन अपने नाम कर लिया है।
स्वियातेक 1975 के बाद शुरू हुई डब्ल्यूटीए कम्प्यूटर रैंकिंग के बाद रोलां गैरां के महिला फाइनल में पहुंचने वाली सबसे निचली रैंकिंग की खिलाड़ी बनी थीं। उनकी रैंकिंग 54 है। वह ओपन युग में सातवीं गैर वरीय खिलाड़ी हैं, जो फ्रेंच ओपन के फाइनल में पहुंचीं।
पोलैण्ड की राजधानी ———–वरसावा
पोलैण्ड के प्रधानमंत्री———–माट्यूज़ मोरवीकी
पोलैण्ड के राष्ट्रपति———एण्ड्रेज डुडा
पोलैण्ड की मुद्रा —————पोलिस ज्लॉटी