आयुष स्टैडर्ड ट्रीटमेंट प्रोटोकॉल
आयुष स्टैडर्ड ट्रीटमेंट प्रोटोकॉल देश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन द्वरा मंगलवार को जारी किया गया।
डॉ हर्षवर्धन इस समय वर्ड हेल्थ आर्गनाइजेशन के कार्यकारी बोर्ड के अध्यक्ष भी है
इन्होने वर्चुअल कॉन्फ्रेंस के जरिये आयुष स्टैडर्ड ट्रीटमेट प्रोटोकॉल को जारी किया है। इसमें यह बताया गया है कोविन-19 से निपटने के लिए आयुर्वेद तथा योग की उपयोगिता को बताया गया है । इस प्रोटोकाल में कोरोना के बिना लक्ष्ण तथा हल्ले लक्ष्ण वाले मरीजो को अब औपचारिक रुप से आयुर्वेद ट्रीटमेन्ट दिया जायेगा।
अभी तक आयुर्वेद की कुछ दवाओं को अनौपचारिक तौर पर मरीजो को दिय जा रहा था । ट्रायल का अच्छा नतीजा मिलन के बाद इस पर मुहर लगी है