पूर्व भारतीय कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी का सन्यास
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास ले लिया है
15 अगस्त की शाम महेन्द्र सिंह धोनी के प्रसंसक के लिए दुःख भरी खबर रही क्योकि महेन्द्र सिंह धोनी संन्यास की घोषणा किया । उन्होने शोसल मीडिया पर भावक पोस्ट लिखते हुए कहा। सभी फैन का धन्यबाद जिन्होने मुझे इतना प्यार दिया ।
रांची के छोटे से परिवार से निकल कर क्रिकेट के दुनिया में छा जाना यह क्रिकेट के प्रति उनका जुनून ही था। बहुत सारी परेशानियो को सहते हुए क्रिकेट के इस मुकाम को हासिल किया।
महेन्द्र सिंह धोनी अपने क्रिकेट के जीवन में बहुत सारी उपलब्धिया हासिल की आइये हम संक्षेप में उस पर नजर डालते है
16 साल की उम्र में इन्होने डबल सेंचुरी मारी थी यह मैच 40 ओवर का था। इसके डबल सेंचुरी के कारण इनको मेकान क्रिकेट क्लब में एंट्री मिली ।
मेकान क्रिकेट के बाद इनको स्टील अथॉरटी ऑफ इंडिया लिमिटेड की लोकल टीम में शामिल किया गया। य़हां इनकी पहली कमाई हुई जो
625 रुपये थी।
इसके बाद धोनी सेंट्रल कोलफिल्ड्स लिमिटेड कलब से जुड़े यहां से इनके कमाई की रकम बढ़ती गयी ।
फिर धोनी कभी पिछे मुड़ कर नही देखा और विश्व के महानतम खिलाड़ी में सामिल हो गये ।
2004 में धोनी द्वारा पहला अंतराष्ट्रीय क्रिकेट मैच खेला का अवसर मिला विरोधी टीम श्रीलंका थी।