सरकारी परीक्षाओं में करेंट अफेयर, एक महत्वपूर्ण विषय है, जिसे सभी परीक्षाओं में पूछा जाता है। करेंट अफेयर की आपको बहुत सारी वेबसाइट मिल जायेगी लेकिन ये सभी इंग्लिश में रहती है और हिन्दी में जो मिलती है उसमें न के बराबर कन्टेंट रहते है, नाइस कान्सेप्ट आपके लिए लेकर आया सभी करेंट अफेयर्स हिन्दी में बारीक से बारीक डेटा को कवर करके
वन लाइनर्स
1-रक्षा अनुसंधान तथा डी.आर.डी.ओ. इलेक्ट्रानिक उपकरण, पर्स, नोट आदि उपकरण को संक्रमण मुक्त करने के लिए अल्ट्रवायलेट स्वचालित उपकरण विकसित किया है
2-भारतीय खेल प्राधिकरण ने लाकडाउन के बाद खेलो को शुरू करने के लिए एक मानक संचालन प्रक्रिया-एसओपी शुरु किया है
3-ग्लैक्सोस्मिथक्लाइन पीएलसी 5.7 प्रतिशत की हिस्सेदारी भारत की प्रमुख कंपनी एफएमसीजी हिन्दुस्तान लीवर से 25480 करोड़ रुपये में बेच दी है
4 हाल ही में अमेरिका के बाद जापान द्वारा रेमडेसिवियर दवा को कोरोना के इलाज के लिए मंजूरी दी
5- हाल ही सिद्धार्थ वरदराजन को फ्रीडम ऑफ स्पीच अवार्ड से सम्मानित किया गया
6-इजरायल द्वारा मोनोक्लोनल न्यट्रलिजिंग एंटीबाडी विकसित किया गया है
7-वर्ड प्रवासी दिवस 9 मई तथा 10 अक्टूबर युएस द्वारा डिसाइड किया गया है
8- भारत में मदर्स से डे मई के दूसरे रविवार को मनाया जाता है इस साल भारत में 10 मई को पड़ा है
9- प्रधानमंत्री मोदी द्वारा गोपाल कृष्ण गोखले तथा महा राणा प्रताप को उनकी जयंती 9 मई को श्रंद्धाजली दिया गया ।
10-प्रवासी राहत मित्र ऐप उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा लान्च किया गया है
11-हाल ही सर्वे के अनुसार बंगाल के सुन्दरवन रॉयल बंगाल टाइगर की संख्या 96 हो गया है
12-गृम मंत्री राजनाथ द्वारा नेपाल के रास्ते कैलाश मानसरवोर रास्ते का उदघाटन किया गया है यह रास्ता कैलाश मानसरवोर के द्वारा पर जा कर निकलेगा