सरकारी परीक्षाओं में करेंट अफेयर, एक महत्वपूर्ण विषय है, जिसे सभी परीक्षाओं में पूछा जाता है। करेंट अफेयर की आपको बहुत सारी वेबसाइट मिल जायेगी लेकिन ये सभी इंग्लिश में रहती है और हिन्दी में जो मिलती है उसमें न के बराबर कन्टेंट रहते है, नाइस कान्सेप्ट आपके लिए लेकर आया सभी करेंट अफेयर्स हिन्दी में बारीक से बारीक डेटा को कवर करके
वन लाइनर्स
1-इक्विटी फर्म विस्टा ने रिलायन्स जियो प्लेटफॉर्म में 11,367 करोड़ में 2.32 फीसदी हिस्सेदार खरीदने का एलान किया
2- SBI के अलावा 6 बैंको के लगभग 411 करोड़ रुपये लेकर प्रमोटर विदेश भागे
3- भारत के प्रधानमंत्री तथा इटली के प्रधानमंत्री ग्युसेफ कोंटे के बीच चर्चा हुई जिसमे भारत ने इटली को आवश्यक दवाए तथा अन्य वस्तुओं के आपूर्ति में सहयोग करेगा
4-वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि पीएम किसान योजना के तहत किसानो को 18,253 करोड़ रुपये की मदत पहुचाया गया।
5- भारतीय औषधि महानियंत्रक ने कोरोना के इलाज के लिए दो औषधियों-फाइटोफार्मास्युटिकल और फेवीपिराविर के परीक्षण की अनुमति दी गई
6- चेचक के उन्मूलन पर WHO तथा सयुक्त राष्ट्र द्वारा डाक टिकट जारी किया गया यह डाक टिकट चेचक से लड़ने में वैस्विक एकजुटता की पहचान है
7-तमिलनाडु में त्रिची की राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (NIT) ने कोरोना से बचने के लिए मेडिकल सेफ्टी किट का विकास किया।
8- रोजगार मंत्रालय में श्रम विभाग का पद डी. पी.एम ने सम्भाला
9-संबल योजना मध्यप्रदेश सरकार द्वारा लांच किया गया है जिसमें जन्म से लेकर मृत्यु तक सामाजिक सुरक्षा कवच प्रदान करके एससी एसटी वर्ग को मजबूत करना
10- आर्मी ट्रेनिंग कमांड में लेफ्टिंनेट का पद राज शुक्ला ने संभाला
11-ईराक खुफिया एजेंसी के पूर्व प्रमुख मुस्तफा अल कदीमी देश के प्रधानमंत्री के रुप में शपथ ग्रहण किया
12- IIT बाम्बे के प्रोफेसर सौरभ लोढ़ा जो इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग से संम्बन्धित है भारत सरकार के विज्ञान और प्रोद्योगिकी विभाग द्वारा स्थापित नैनो विज्ञान और प्रौद्योगिकी में युवा कैरियर पुरस्कार से सम्मानित किया गया