सरकारी परीक्षाओं में करेंट अफेयर, एक महत्वपूर्ण विषय है, जिसे सभी परीक्षाओं में पूछा जाता है। करेंट अफेयर की आपको बहुत सारी वेबसाइट मिल जायेगी लेकिन ये सभी इंग्लिश में रहती है और हिन्दी में जो मिलती है उसमें न के बराबर कन्टेंट रहते है, नाइस कान्सेप्ट आपके लिए लेकर आया सभी करेंट अफेयर्स हिन्दी में बारीक से बारीक डेटा को कवर करके
डेली वन लाइनर्स करेन्ट अफेयर्स
1-छत्तीसगढ़ की सरकार द्वारा राजीव गांधी न्याय योजना से लगभग 19 लाख किसानो को फायदा होगा
राजधानी—————रायपुर | मुख्यमंत्री ——–भूपेश बघेल |
2- प्रधानमंत्री वय वंदना योजना 31 मार्च 2020 से 31 मार्च 2023 तक विस्तार करने की योजना बनाया है
3-सरकार द्वारा असंगठित क्षेत्र के लिए सूक्ष्म खाद्य प्रसंस्करण उद्योग की मजूरी दिया गया
खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री हर सिमरत कौर | इस योजना का उद्धेश्य खाद्य प्रसंस्करण इकाइयो को वत्तीय सहायता में वृद्धि करना, रादस्व में वृद्धि करना खाद्य गुणवत्ता और सुरक्षा मानदण्डो का पालन करना
तथा महिल उद्यमियो तथा अकांक्षीय जिलो पर विशेष ध्यान देना |
4- सूक्ष्म लघु औऱ मध्य उद्योग के लिए सरकार द्वारा 3 लाख करोडं का अतिरक्त ऋण देने की घोषणा इस ऋण की सुविधा ECLGS के अन्तर्गत है
सूक्ष्म लघु और मध्य उद्योग मंत्री नीतिन जय राम गडकरी |
5-मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड–सी बी एस ई द्वारा मूल्य आधारित शिक्षा के वैश्विक मानदंडों के बारे में तीन हैंड-बुक्स का विमोचन किया।
6- भारत और बंग्लादेश के बीच व्यापार बढ़ाने के लिए 5 नये पोर्ट ऑफ काल और 2 नये प्रोटोकाल रूट चालू किये गये है
बंग्लादेश की राजधानी ———ढाका | बंग्लादेस के प्रधानमंत्री– —-शेख हसीना |
मुद्रा—————————– टका | बांग्लादेश में भारत की उच्चायुक्त रीवा गांगुली दास और बांग्लादेश के जहाजरानी मंत्री मोहम्मद मेज़बाहउद्दीन चौधरी ने ढाका में इस संबंध में इस समझौते पर हस्ताक्षर किये। |
7-20 मई को मधुमक्खी दिवस मनाया जाता है
बी इन्गेज्ड |
8-लेसोथो देश के प्रधानमंत्री द्वारा इस्तीफा दिया गया है
लेसोथो की राजधानी ——मासेरू | प्रधानंत्री द्वारा इस्तीफा —–थामेस थबेन |
मुद्रा ———————साउथ अफेरिकन रेन्ड |
9- मानव संसाधन विकास मंत्री नेशनल टेस्ट अभ्यास मोबाइल ऐप लान्च किया गया है
इस मोबाइल एप्लीकेशन को राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी द्वारा विकसित किया गया है। यह एप्लीकेशन उम्मीदवारों को जेईई मेन्स, NEET आदि जैसे परीक्षाओं के लिए मॉक टेस्ट लेने में मदद करेगा। | मानव संसाधन विकास मंत्री डां रमेश पोखरियाल |
10- ACER LAPTOP कम्पनी द्वारा बैक टू स्कूल अभियान की शुरुआत किया गया है
हेडक्वाटर——-न्यू ताइपे ताइवान | फाउन्डर———— स्टेन सीह(STAIN SHIH) |