सरकारी परीक्षाओं में करेंट अफेयर, एक महत्वपूर्ण विषय है, जिसे सभी परीक्षाओं में पूछा जाता है। करेंट अफेयर की आपको बहुत सारी वेबसाइट मिल जायेगी लेकिन ये सभी इंग्लिश में रहती है और हिन्दी में जो मिलती है उसमें न के बराबर कन्टेंट रहते है, नाइस कान्सेप्ट आपके लिए लेकर आया सभी करेंट अफेयर्स हिन्दी में बारीक से बारीक डेटा को कवर करके
डेली वन लाइनर्स
1-स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने कोरोना के जॉच के लिए कोबास- 6800 मशीन देश को समर्पित किये ।यह मशीन एक दिन एक लाख कोरोना मरीज की जॉच कर सकती है
2 महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उधव ठाकरे तथा आठ अन्य उम्मीदवार विधान परिषद के लिए निर्विरोध निर्वाचित किये गए
3-इजरायल में बेंजामिनल नेतन्याहू दोबार वहां के प्रधानमंत्री होगें।
4-राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा अपने पूरे साल वेतन का 30 प्रतिशत देने का घोषणा किया है
5-हाल ही प्रधानमंत्री द्वारा कहा गया वोकल फार लोकल का मतलब आत्मनिर्भर बने और देश की बनी चीजो को खरीदे
6-हाल ही छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा 10 12 की कक्षा की परीक्षा को रद्द कर दिया है
7-वित्त मंत्री द्वारा बताया गया है कि देश की 83 फिसदी राशन कार्ड धारक वन नेशन वन राशनकार्ड के दायरे में आयेगे।
8-वित्त मंत्री सीता रमण ने कहा कि प्रवासी मजदूरो को दो महीन तक मुफ्त राशन मिलेगा। जो NFSA या राज्य कार्ड धारक नही है
9-कोरोना वायरस के बीच रेलवे द्वारा सीमित सेवा शुरू किया गया है, रेलवे मंत्री पीयुष गोयल ने ट्वीट किया है जिसका कैप्शन है-विंडोज ऑफ होप
10-हाल ही में BMW INDIA सेवा अभियान की शूरुआत किया है
11-हाल ही ट्विटर द्वारा अपने कर्मचारियो को यह सहुलियत दिया है कि आप वर्क फ्राम से कर सकते है
12-सेना में टूअऱ ऑफ डयूटी नाम से एक योजना ला रही है जिसमें लोगो को 3 साल के लिए भर्ती किया जायेगा