सरकारी परीक्षाओं में करेंट अफेयर, एक महत्वपूर्ण विषय है, जिसे सभी परीक्षाओं में पूछा जाता है। करेंट अफेयर की आपको बहुत सारी वेबसाइट मिल जायेगी लेकिन ये सभी इंग्लिश में रहती है और हिन्दी में जो मिलती है उसमें न के बराबर कन्टेंट रहते है, नाइस कान्सेप्ट आपके लिए लेकर आया सभी करेंट अफेयर्स हिन्दी में बारीक से बारीक डेटा को कवर करके
डेली वन लाइनर्स
1-वित्त मंत्री द्वारा 6 लाख 40 हजार करोड़ रुपये का 15 विशेष वित्तीय पैकेज की घोषणा किया गया।
2-गृहमंत्री अमित शाह द्वारा आदेश केन्द्रीय सशस्त्र बल के सभी कैंटीन में अब स्वदेशी उत्पाद ही बेचे जायेगे।
3-श्री माता बैष्णो देवी यूनिवर्सिटी के छात्र आय़ुष यादव द्वारा कोविड-19 स्मार्ट सनेटाइजर डिस्पेंसर नाम की एक मशीन विकसित किया है जो बिना कीसी को छुये सनेटाइजर वितरित कर सकता है
4- जम्मु काश्मीर में जल जीवन स्कीम के तहत ग्रामीण के सभी घरो में नल से पानी उपलब्ध कराना
5- जम्मू काश्मीर द्वारा देश के अन्य भागो में फंसे लोगो को सुविधा के लिए वेब पोर्टल http://www.jkmonitoring.nic.in/ शूरू किया गया
6-जम्मू काश्मीर द्वारा सातो दिन तथा 24 घंटे काम करने वाली टेलीफोन हेल्प लाइन नम्बर 0191-2466988 भी शुरू किया गया है।
7- संत आन्नद जी महाराज उर्फ संत शोभन का उत्तर प्रदेश कानपुर देहात जिले में उनका देहान्त हो गया
8- कोविड-19 संक्रमण के जांच के लिए देश के 21 राज्यो के 69 जिलो में सीरो-सर्वे कराया जायेगा
9- हाल ही CBSE नये अध्यक्ष के रुप में मनोज आहुजा नियुक्त किये गये है
10- हरियाणा सरकार द्वारा जल जीवन मिशन के तहत दिसम्बर 2022 तक राज्य के सभी ग्रामीण के घरो में पानी पहुचांना
11-स्नेहर पोरोश योजना पं बंगाल द्वारा शूरु किया गया है
12- उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा कर्मचारियों के स्थानांतरण पर रोक लगाई गई