सरकारी परीक्षाओं में करेंट अफेयर, एक महत्वपूर्ण विषय है, जिसे सभी परीक्षाओं में पूछा जाता है। करेंट अफेयर की आपको बहुत सारी वेबसाइट मिल जायेगी लेकिन ये सभी इंग्लिश में रहती है और हिन्दी में जो मिलती है उसमें न के बराबर कन्टेंट रहते है, नाइस कान्सेप्ट आपके लिए लेकर आया सभी करेंट अफेयर्स हिन्दी में बारीक से बारीक डेटा को कवर करके
डेली वन लाइनर्स
1-फीफा अन्डर-17 महिला विश्व कप जो इस साल भारत में होने वाला था स्थगित कर दिया गया था उसकी नई तारीख आ गया अब यह अगले साल 7 फरवरी से 17 मार्च तक आयोजित किया गया ।
2-पूर्व राष्ट्रीय टेबल टेनिस चैम्पीयन मनमीत सिंह वालिया का कनाडा में निधन हो गया
3 – 12 मई को अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस मनाया जाता है
4-प्रधानमंत्री द्वारा देश आत्मनिर्भर भारत बनाने के लिए 20 लाख करोड़ पैकेज की घोषणा किया गया
5-इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) और भारत बायोटेक इंटरनेशनल लिमिटेड ने कोविड-19 के लिए स्वदेशी वैक्सीन विकसित करने के लिए अपनी साझेदारी की घोषणा की।
6-भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने नोटिफिकेशन में कहा है कि ब्रोकरों के लिए कारोबार शुल्क में मौजूद शुल्क ढांचे में 50 प्रतिशत कटौती की गई है.
7- हाल में बेंगुलुरू में प्राणवायु कार्यक्रम की शुरूआत किया गया है
8- हाल ही में FIR आपके द्वारा योजना की शुरुआत मध्य प्रदेश सरकार द्वारा शूरु किया गया
9- विदेश मंत्री एस. जयशंकर प्रसाद तथा डेनमार्क के विदेश मंत्री जेप्पे कोफोड के साथ स्वच्छ प्रौद्योगिकी,शहरीकरण, नवीनीकरणीय ऊर्जा तथा खाद्य प्रसंस्करण पर केन्द्रित रहा।
10- WHO द्वारा जारी बयान में वैक्सीन बनाने के लिए लगभग 400 वैज्ञानिक लगे हुए है इस वैक्सीन को बनाने के लिए 40 देशो की सरकार ने 800 करोड़ रुपये दिये है
11-फ्रैंकलिन टैम्पलटन इंडिया ने सेबी के आदेश के बाद अपने तीन लाख निवेशको के पैसे लौटने के लिए तैयार हो गई है।
12- महाराष्ट्र तथा बिहार के बाद झारखंड तीसरा राज्य है जो पान गुटका पर एक साल के लिए प्रतिबंध लगाया है