सरकारी परीक्षाओं में करेंट अफेयर, एक महत्वपूर्ण विषय है, जिसे सभी परीक्षाओं में पूछा जाता है। करेंट अफेयर की आपको बहुत सारी वेबसाइट मिल जायेगी लेकिन ये सभी इंग्लिश में रहती है और हिन्दी में जो मिलती है उसमें न के बराबर कन्टेंट रहते है, नाइस कान्सेप्ट आपके लिए लेकर आया सभी करेंट अफेयर्स हिन्दी में बारीक से बारीक डेटा को कवर करके
डेली वन लाइनर्स
1-उत्तर प्रदेश की सरकार ने श्रम कानून में किया बदलाव 3 साल तक 38 नियम निष्प्रभावी रहेगी।
2-केन्द्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने देश के 177 मंडीयो को राष्ट्रीय कृषि बाजार से जोड़ने की शुरुआत की
3-मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ओडिशा के केन्द्रीय विश्वनिद्यालय हेल्पलाइन नम्बर( 080 46 80 10 10 ) भरोसा की शुरुआत की।
4-11 मई को राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस मनाया जाता है इस अवसर पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद उपराष्ट्रपति श्री वैकेंया नायडु ने इस अवसर पर कहा कि कोरोना जैसे महामारी का सस्ता इलाज पता करे.
5-राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान तिरुचिरापल्ली को आधुनिक कम्प्युटर तैयार करने के लिए सरकार ने 17 करोड़ रुपये दिये।संस्थान को केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय के प्रधानमंत्री अनुसंधान फेलो योजना के तहत भी शामिल किया गया है।
6-डेटा स्पीड तथा नेटवर्क के मामले एयरटेल तथा अन्य कम्पनीयोमें एयरटेल को विजेता घोषित किया
7-हाल ही पीएम केयर फंड अकाउंट भारतीय स्टेट बैंक में नई दिल्ली स्थित मुख्य शाखा में खोला गया है
8- रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए भारत—चीन सीमा पर उत्तराखंड की व्यास घाटी में स्थित आखिरी भारतीय चौकी से जोड़ने वाले रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण घटियाबगड-लिपुलेख मोटर मार्ग का उदघाटन किया।
9-FIH के प्रेसिंडेट नरिंदर बन्ना का कार्यकाल एक साल के लिए बढ़ा दिया गया है
10-SBI जनरल इंश्योरेंस द्वारा आरोग्य संजीवनी हेल्थ इंश्योरेंस पालिसी शुरु किया गया है
11- रुस का एक राकेट फ्रेगैट-एसबी अंतरिक्ष में ही टूट कर बिखर गया। उसके टुकड़े हिंद महासागर में गिरे है
12-फाल्स फ्लैग आपरेशन यह आपरेशन खुफिया होता लेकिन भेद खुलने पर सरकारे इससे मुंह मोड़ लेती है आजकल पाकिस्तान भारत के प्रति इसी को लेकर डरा हुआ है।