सरकारी परीक्षाओं में करेंट अफेयर, एक महत्वपूर्ण विषय है, जिसे सभी परीक्षाओं में पूछा जाता है। करेंट अफेयर की आपको बहुत सारी वेबसाइट मिल जायेगी लेकिन ये सभी इंग्लिश में रहती है और हिन्दी में जो मिलती है उसमें न के बराबर कन्टेंट रहते है, नाइस कान्सेप्ट आपके लिए लेकर आया सभी करेंट अफेयर्स हिन्दी में बारीक से बारीक डेटा को कवर करके
1-आइएमएफ ने नेपाल को कोरोना से उपजी स्थिति के बाद उत्पन्न हुए हालत से निपटने के लिए 21.4 करोड़ अमेरिकी डालर देने की घोषड़ा की
2-पाकिस्तान ने पहली बार किसी हिन्दु को को एयर फोर्स में प्रवेश दिया राहुल देव वह पहले युवक है
3-अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ट ट्रप ने भारतीय मूल के अमेरिकी वकील कोमातीरेड्डी को संघीय अदालत मे बतौर न्यायधीन नियुक्त किया है
4-टाटा ग्रुप के चेयर मैन रतन टाटा ने जेनरिक आधार फार्मेसी में 50 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी जेनरिक आधार फार्मेसी के मालिक 18 साल के अर्जुन देशपाण्डे जी है
5-आन्ध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में स्टाइरीन गैस का रिसाव हुआ जिससे 11 लोगो की मौत हो गई
6-भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तथा युरोपिय परिषद के अध्यक्ष चार्ल्स मानकल के बीच कोविंड-19 महामारी पर चर्चा किये
7- प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्य योजना के तहत लगभग 70 लाख टन अनाज का वितरण किये इसके तहत उन्होने लगभग 80 करोड़ लाभार्थियो को फायदा हुआ
8- केन्द्रीय सूक्ष्म लघु एव मझौले मंत्री श्री नीतिनगडकरी द्वारा इंदौर प्रबंधनन के संगठन वेबिनार को संबोधित करते हुए उन्होने कहा कि उद्योगो को सकारात्मक रुप अपनाना चाहिए
9-हाल ही में ईराक के मुस्तफा अल कदीमी नये प्रधानमंत्री बने
10-भारत के विदेश मंत्री डा. एस. जयशंकर जापान के विदेश मंत्री तोमिसित्सु मोतेगी से नागरिको के वापसी के लिए चर्चा किये
11- वंदे भारत मिशन द्वारा विदेशों में फंसे भारतीय को स्वदेश वापस लाया जा रहा है
12- 07 मई को विश्व एथलेटिक्स दिवस मनाया जाता है