सरकारी परीक्षाओं में करेंट अफेयर, एक महत्वपूर्ण विषय है, जिसे सभी परीक्षाओं में पूछा जाता है। करेंट अफेयर की आपको बहुत सारी वेबसाइट मिल जायेगी लेकिन ये सभी इंग्लिश में रहती है और हिन्दी में जो मिलती है उसमें न के बराबर कन्टेंट रहते है, नाइस कान्सेप्ट आपके लिए लेकर आया सभी करेंट अफेयर्स हिन्दी में बारीक से बारीक डेटा को कवर करके
डेली करेन्ट अफेयर्स
1-सूक्ष्म लघु उद्यम के लिए प्रधानमंत्री द्वारा डिजिटल प्लेटफार्म CHAMPIONS लान्च किया है
सूक्ष्म लघु उद्यम मंत्री नितीन गडकरी इस अवसर पर उपलब्ध थे । |
CHAMPIONS—क्रिएशन एण्ड हॉर्मोनियम एप्लिकेशन ऑफ मार्डन प्रोसेसेज फॉर इनक्रीजिंग द आउट एण्ड नेशनल स्ट्रेंथ) |
2- पाकिस्तान द्वारा एक साल में 15 अरब डालर का लोन लेेकरर रिकार्ड बनाने जा रही है इस तरह पाकिस्तान द्वारा एक साल में लिया जाने वाला सबसे अधिक लोन है
पाकिस्तान इस लोन सेे 10 अरब डालर का प्रयोग पूराने विदेशी कर्ज जो मैच्योर हो रहे उनको खत्म करने के लिए करेगा |
3- केन्द्रीय मंत्री प्रकाश जावेड़कर ने कहा कि सूक्ष्म लघु उद्यम को मजबूत करने के लिए सरकार द्वारा इसमे 20,000 करोड़ निवेश करेगी ।
4-रेहड़ी –पटरी वालो को पीएम स्वनिधि योजना के अन्तर्गत लोन मिलेगा
5- वैश्विक रेटिंग एजेंसी मूडीज इन्वेस्टर्स सर्विस भारत की रेटिंग को BAA2 से घटाकर BAA3 कर दिया है। इसके साथ ही अल्पावधि में स्थानीय मुद्रा की रेटिंग पी-2 से कम कर पी-3 कर दिया है
मूडीज अमेरीका की एक कम्पनी है जो बिजनेस और आर्थिक मामलो से जुडी है |
Baa1-Baa3 (Baa1, Baa2, Baa3) : ये रेटिंग मीडियम होती है. इसमें कर्ज चुकाने में मामूली रिस्क हो सकता है. छोटे वक्त के लिए लिए गए कर्ज को चुकाने की अच्छी क्षमता होती है. और कर्ज न चुकाने या कुछ देर होने के लिए वाजिब वजहें होती हैं. अपना देश इसी कैटिगरी में है. |
6-जार्ज फ्लायड एक अमेरिकी अश्वेत नागरिक जिसकी पुलिस कस्सटडी में मृत्यु हो गई जिसकी वजह से पूरे अमेरिका में हिंसक प्रर्दशन हो रहा है
7- 1 जून को विश्व दुग्ध दिवस मनाया जाता है।
8-केरल सरकार द्वारा मुफ्त इंटरनेट परियोजना K-FON(केरल फाइबर आप्टिक नेटवर्क )शुरू किया गया है यह दिसम्बर 2020 तक पूरा हो जायेगा।
केरल की राजधानी—त्रिवेन्द्रपुरम | केरल का मुख्यमंत्री —–पिनरायी विजयन |
2011 की जनगरना के अनुसार केरल की साक्षरता दर सबसे अधिक 94% है। | केरल के राज्यपाल——-आरिफ मोहम्मद खान |
कोच्ची को अरब सागर की रानी भी कहा जाता है | कथकली केरल का पारंपरिक नृत्य है |
9-धर्मेन्द्र प्रधान द्वारा देश को 56 नए सीएनजी स्टेशन समर्पित किया गया।
यह पेट्रोलियम एव प्राकृतिक गैस मंत्री है
ये सभी 56 नए सीएनजी 11 राज्य तथा केन्द्रशासित प्रदेश में खोले गये है। |
10- उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा कोविड-19 मरीजो के लिए एक लाख विस्तर तैयार करने वाला देश का पहला राज्य बन गया है
राजधानी—-लखनऊ | मुख्यमंत्री—-आदित्य नाथ |
दुधवा नेशनल पार्क भारत की सीमा पर नेपाल के पास 811 वर्ग किलो मीटर के क्षेत्रफल में फैला है | राज्यपाल—आनंदी बेन पटेल |