1-जापान के प्रधानमंत्री द्वारा इस्तीफा दिया गया है
जापान के प्रधानमंत्री खराब स्वास्थ्य के कारण अपने पद से इस्तीफा दे दिये
जापान के प्रधानंमंत्री अल्सरेटिव कोलाइटिस बीमारी से पीड़ित है। यह बीमारी पेट के आंत से संम्बन्धित होती है जापान के प्रधानमंत्री शिंजो अबे सबसे लम्बे समय तक प्रधानमंत्री बने रहे । |
2- प्रधानमंत्री स्वनिधि-ऑनलाइन डैशबोर्ड का शुभारंभ आवासन और कार्यसचिव के द्वारा किया गया ।
आवासन कार्यसचिव दुर्गाशंकर मिश्र है
यह स्कीम पटरी-रेहड़ी और फेरीवालों के लिए प्रधानमंत्री की आत्मनिर्भर निधि योजना योजना के अंतर्गत इस तरह के छोटे दुकानदार दस हजार रुपये तक के कार्यशील पूंजी ऋण ले सकते हैं, |
3-आरएलबी केन्द्रीय कृषि विश्वविद्यालय के कालेज प्रशासनिक भवन का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा किया जायेगा।
यह विश्वविद्यालय झांसी में स्थित है। |
4- लोकसभा सासंद एच. वसंतकुमार का निधन हो गया है
ये कांग्रेस पार्टी से सांसद थे।
ये कोरोना से संक्रमित थे। कन्याकुमारी सीट से सासंद थे। |
5- ब्रिटेन में भारतीय मूल की महिला जासूस नूर इनायत खान को लंदन में मेमोरियल प्लाक से सम्मानित किया गया है।
मेमोरियल प्लका से सम्मानित होनी वाली पहली महिला है।
नूर इनायत खान के नाम पर मध्य लंदन में उनके पूर्व पारिवारिक घर में स्मारक ‘ब्लू प्लाक’ देकर सम्मानित किया जाएगा. English Heritage charity की ओर से चलाई जाने वाली Blue Plaque Scheme के तहत प्रख्यात लोगों और संगठनों को सम्मानित करता है |
6-हाल ही में टिकटॉक के सीईओ केविन मेयर ने इस्तीफा दे दिया है।
7- इलेक्ट्रानिक एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रवि शंकर प्रसाद स्टार्टअप और साफ्टवेयर उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए चुनौती नेक्सट जनरेशन स्टार्टअप चैलेंज प्रतियोगिता का आयोजन किया है
सरकार द्वारा तीन साल के लिए 95 करोड़ का बजट इस प्रोग्राम के लिए निर्धारित किया है |
8- जापान द्वारा उड़ने वाली कार का सफल परीक्षण किया गया।
जापान की स्काईड्राइव इंक ने एक व्यक्ति के साथ अपनी उड़न वाली कार का सफल परीक्षण किया ।
स्काईड्राइव इंक के प्रमुख तोमोहिरो फुकुजावा |
9- हाल ही में केन्द्रीय सामाजिक न्याय और आधिकारिक मंत्री थावर चंद गहलौत ने मानसिक स्वास्थ्य पुनर्वास के लिए किरन(KIRAN) हेल्पलाइन शुरु किया है।
10-डच की लेखक मैरीके लुकास ने 2020 का अंतर्राष्ट्रीय बुकर पुरस्कार अपने नाम किया
मैरीके लुकास अंतर्राष्ट्रीय बुकर पुरस्कार पाने वाली सबसे कम उम्र की लेखक है ।
इनको यह पुरस्कार द डिस्कामफोर्ट ऑप इवनिंग के लिए दिया गया है यह किताब एक कट्टर ईसाई किसान परिवार की लड़की जस की काल्पनिक कहानी बताती है |