सरकारी परीक्षाओं में करेंट अफेयर, एक महत्वपूर्ण विषय है, जिसे सभी परीक्षाओं में पूछा जाता है। करेंट अफेयर की आपको बहुत सारी वेबसाइट मिल जायेगी लेकिन ये सभी इंग्लिश में रहती है और हिन्दी में जो मिलती है उसमें न के बराबर कन्टेंट रहते है, नाइस कान्सेप्ट आपके लिए लेकर आया सभी करेंट अफेयर्स हिन्दी में बारीक से बारीक डेटा को कवर करके
डेली करेन्ट अफेयर्स
1-जोधपुर के वैज्ञानिको को सूरसागर इलाके में इंडियाकारा युग का सबसे बड़ा मांसल शरीर का जीवाश्म ढूढा गया है।
2- अडॉनी ग्रीन एनर्जी को विश्व का सबसे बड़ा सोलर प्रोजेक्ट का ठेका मिला है
3-कोरोना के बाद अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच खेलने वाली पहली टीमे वेस्टइंडीज और इग्लैंड होगी।
4-भारत – चीन सीमा पर तनाव को कम करने के लिए इन दोनो देशो के सीमा के सभी 4 फेस ऑफ पर सैन्य कमान्डरो की मीटिंग की जायेगी ।
5-पाकीस्तान क्रिकेट टीम द्वारा बैटिंग कोच के रुप में युनिस खान तथा बालिगं कोच के रुप में मुस्ताक अहमद को नियुक्त किया है।
6-कोरोना वायरस की स्थिति पर भारत के प्रधानमंत्री द्वारा फीलीपींस के राष्ट्रपति से चर्चा किया गया है ।
फिलीपींस की राजधानी—–मनीला | राष्ट्रपित —रोड्रिगो दुतेर्ते |
मुद्रा—पेसो | यहां ज्यादातर लोग बौद्ध धर्म के अनुयायी है |
7-कोरोना वायरस के कारण महिला विश्व फुटबाल कप से ब्राजील ने अपना नाम वापस ले लिया है ।
8-एशियन चैम्पियन गोमती पर चार साल का एथलीट इंटिग्रिटी यूनिट द्वारा प्रतिबन्ध लगाया गया है । इन्होने दोहा एशियाई चैम्पियनशिप में व्यक्तिगत 800 मीटर में स्वर्ण पदक जीता था। इनके उपर एक लाख का जुर्माना भी लगाया गया है।
9- केन्द्र सरकार द्वारा 2020-2021 के लिए महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार योजना के अन्तर्गत 1,01,500 करोड़ रुपये का उच्चतम फंड आवंटन किया है । इसके तहत 31 हजार 493 करोड़ पहले भी जारी किया जा चुका है ।
10- कृषि और बागवनी को मणिपुर में बढ़ावा देने के लिए मणिपुर के मुख्यमंत्री मद्वारा प्लांट हेल्थ क्लिनिक का उद्धघाटन किया गया है।
मणिपुर की राजधानी—इंफाल | मुख्यमंत्री—एन बीरेन सिंह |
रासलीला मणिपुर का लोकनृत्य है | राज्यपाल —नजमा हेपतुल्ला |