1-भारतीय वैज्ञानिको द्वारा पश्चिमी घाट पर जो महाराष्ट्र तथा कर्नाटक के बीच में पड़ने वाले हिस्से में पाइपवर्ट पोधे की दो प्रजाती की खोज की गई है, ने इसकी जिनकारी विज्ञान तथा प्रोद्यौगिकी विभाग द्वारा दी गया है इस पौधे का नाम वैज्ञानिको ने एरिओकौलन पर्वीसेफलम रखा है
2- अमेरिका के राष्ट्रपति के कोरोना संक्रमित होने के बाद उनकी प्रतिनिधि ने चुनाव प्रसार के लिए आपरेशन मागा अभियान की शुरुआत किया है
3-भारतीय वैज्ञानिको द्वारा अमाशय में घाव पैदा करने वाले बैक्टीरिया की खोज की है
कोलकाता के एस एन बोस राष्ट्रीय मौलिक विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिको ने मनुष्य ते सांस में पाये जाने वाले ब्रीथप्रिंट बायोमार्कर के जरिये बैक्टीरिया से अमाशाय में होने वाले घावो को जल्द पता लगाने की विधि खोजी है । |
4- वायु सेना दिवस पर राफेल विमान को 8 अक्टूबर को वायु सेना की परेड शामिल किया जायेगा।
वायुसेना द्वारा इसबार फ्लाइपास्ट में 56 विमान तथा हेलीकॉप्टर हिस्सा लेगें।
यह पहली बार जब राफेल इस तरह के आयोजन में शामिल हो रहा है |
5- गुजरात के कार्यवाहक मुख्य न्यायधीश तथा पूर्व मुख्य न्याधीश के निधन पर प्रधानमंत्री द्वारा दुख व्यक्त किया गया।
गुजरात के कार्यवाहक मुख्यन्यायधीश थें —–ए.एस दवे |
6- विश्व पर्यावास दिवस हर साल अक्टूबर के पहले सोमवार को मनाया जाता है ।
विश्व पर्यावास दिवस को हमारे मूल अधिकारो जैसे आश्रय, भोजन, और कपड़ो के बारे में जागरुगता बढाने के लिए मनाया जाता है |
7-विश्व शिक्षक दिवस 5 अक्टूबर को मनाया जाता है।
विश्व शिक्षक दिवस 2020 के लिए विषय “Teachers: Leading in Crisis, Reimagining the Future” है। |
8- नाबार्ड द्वारा WASH कार्य क्रम के लिए पुर्नवित्त योजना शुरु किया
ग्रामीण क्षेत्रों में में स्थायी और स्वस्थय जीवन शैली को बढ़ावा देने के लिए सरकार के जल, स्वस्छता और स्वच्छता कार्यक्रम को बढ़ावा देने के लिए पुनर्वित सुविधा की घोषणा किया है
वित्तीय वर्ष 2020-21 के लिए 800 करोड़ रुपये की राशि निर्धारित की है |
9-खेल मंत्री किरण रिजिजू ने द्वारा सीआरपीएफ के द्विव्यांय योद्धा की साइकिल रैली को हरी झंडी दिखाई
यह रैली गुजरात के साबरमती आश्रम से शुरु हुआ तथा राजपथ तक जायेगी।
सीआरपीएफ के निदेशक ——–एपी माहेश्वरी |
10-असम सरकार द्वारा ऑनलाइन पेंशन जमा करने और ट्रैकिंग के लिए कृतज्ञता नामक पोर्टल की शुरुआत किया
यह पोर्टल भारत के भविष्य पोर्टल के अनुसार लांच किया गया।
असम की राजधानी————–दिसपुर असम के मुख्यमंत्री————-सर्वानन्द सोनोवाल असम के राज्यपाल—————-जगदीश मुखी |
nice information thankyou.