सरकारी परीक्षाओं में करेंट अफेयर, एक महत्वपूर्ण विषय है, जिसे सभी परीक्षाओं में पूछा जाता है। करेंट अफेयर की आपको बहुत सारी वेबसाइट मिल जायेगी लेकिन ये सभी इंग्लिश में रहती है और हिन्दी में जो मिलती है उसमें न के बराबर कन्टेंट रहते है, नाइस कान्सेप्ट आपके लिए लेकर आया सभी करेंट अफेयर्स हिन्दी में बारीक से बारीक डेटा को कवर करके
डेली वन लाइनर्स करेन्ट अफेयर्स
1-प्रधानमंत्री उज्जवल योजना के अन्तर्गत 6 करोड़ 80 लाख लोगो को फ्री में गैस वितरण किया गया है
2- राष्ट्रपति भवन के इतिहास में पहली बार डिजिटल माध्यम से परिचय पत्र प्रस्तुत किया गया है
राष्ट्रपति—–रामनाथ कोविंद | 14वें राष्ट्रपति है |
राष्ट्रपित को शपथ सर्वोच्च न्यायलय के मुख्य न्यायधीश दिलाते है | यह देश तथा सरकार दोनो का प्रमुख होते है। |
इनका वेतन 5,00,000 | देश का प्रथम व्यक्ति होते है |
राष्ट्रपति द्वारा विभिन्न देशो के उच्चायुक्तो द्वारा परिचय पत्र प्राप्त किया गया
जैसे कोरिया गणराज्य,सेनेगल, त्रिनिदाद, टोबैगो, मारिशस आस्ट्रेलिया, कोट डी आई वोएर और रवांडा |
3- सरकार द्वारा असंगठित क्षेत्रो के लिए सूक्ष्म खाद्य प्रसंकरण उद्योग को मंजूरी दी इसके तहत 10 हजार करोड़ रुपये की मंजूरी दी
श्रम और रोजगार मंत्रालय ने असंगठित क्षेत्र में आने वाले बुनकरों, हथकरघा श्रमिकों, मछुआरों और मछलीपालन करने वालों, ताड़ी निकालने वालों, चमड़ा कार्यकर्ताओं, वृक्षारोपण मजदूरों, बीड़ी मजदूर श्रमिकों के कल्याण सुनिश्चित करने के लिए , श्रमिक सामाजिक सुरक्षा अधिनियम, 2008 अधिनियमित किया । |
4- स्वास्थ्यम मंत्री डॉं हर्षवर्धन 22 मई को WHO के कार्यकारी बोर्ड के अध्यक्ष के रुप में पदभार ग्रहण करेगें डॉ. हर्षवर्धन जापान के हिरोकी नकातानी का स्थान लेगें
WHO का हेडक्वाटर——-जेनेवा स्वीजरलैण्ड | 194 देश इसके मेम्बर है
इसके महानिदेशक- डॉ. टेड्रोस अधनोम घेब्रेयसस |
5 भारत में डिजिटल को बढ़ावा देने के लिए फेसबुक तथा सैमसंग द्वारा समझौता हुआ है
सैमसंग के संस्थापक ली वियांग छुल
हेडक्वाटर—– सेवौल साउथ कोरिया |
फेसबुक के संस्थापक मार्क जुकर्वर्ग
हेडक्वाटर —–कैलीफोर्निया हाल ही फेसबुक द्वारा भारत के रिलायंज जीयो में 9.99 फीसदी का शेयर खरीदा गया है |
6- ई-कामार्स कम्पनी अमेजन भारत में फूड डिलेवरी का भी काम करेगी इसकी शुरूआत बंगलौर के सिलीकान वैली से होगा जल्द ही देश के अन्य शहर में शुरू करेगी
ई- कामार्स अमेजन के संस्थापक ————-जेफ बेजोस
अमेजन का हेडक्वाटर————————–वाशिंगटन अमेरिका |
7- प्रसिद्ध मराठी लेखक एवं नाटक कार रत्ननाकर मत्कारी का 81 वर्ष की आयु में निधन हो गया है
साल 2003 में उन्हें संगीत नाटक अकैडमी अवॉर्ड से भी नवाजा गया था।… |
8-चीनी स्मार्टफोन निर्माता ओप्पो ने दुनिया में 5जी अपनाने को बढ़ावा देने के लिए दूरसंचार प्रमुख वोडाफोन के साथ साझेदारी की घोषणा की।
9-आतंकवाद विरोधी दिवस 21 मई को मनाया जाता है
10- हाल ही में रिजर्व बैंक द्वारा 14 NBFC का लाइसेंस रद्ध कर दिया है
NBFC –Non banking financial company
एनबीएफसी यानी गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियां कंपनी अधिनियम के तहत पंजीकृत होतीं है और केंद्रिय बैंक यानी भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा नियंत्रित होतीं है। ये संस्थाएं बैंक नहीं हैं लेकिन बैंकों की तरह वे उधार, ऋण और अग्रिम, क्रेडिट सुविधा, बचत और निवेश उत्पादों, मुद्रा बाजार में व्यापार, स्टॉक के प्रोर्टफोलियो का प्रबंधन, धन हस्तांतरण आदि जैसी गतिविधियों में शामिल हो सकतीं हैं । |
रिजर्व बैंक के हेडक्वाटर———-मुम्बई
रिजर्व बैंक के गवर्नर—-शशि कांत दास स्थापना – 1 अप्रैल 1935 कोलकाता |