1-नेशनल एक्रीडीटेशन बोर्ड फॉर टेस्टिंग एंड कैलिब्रेशन लेबोरेट्रीज NABL. ने व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण-पीपीई किट के परीक्षण और प्रमाणन के लिए अधिकृत किया है।सीपेट के लिए यह कोविड-19 महामारी के खिलाफ एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है और आत्मनिर्भर भारत की दिशा में एक कदम है। सीपेट-आईपीटी केंद्र भुवनेश्वर में पीपीई किट के परीक्षण की सुविधा विकसित करने के बाद एन. बी. ए. एल. में मान्यता के लिए आवेदन किया था।
रसायन एव उर्वरक मंत्री डी. वी. सदानन्द गौड़ है।
यह उपलब्धि सीपेट भुवनेश्व को मिला है CIPET सेन्ट्रल इंस्ट्ट्यूट ऑफ प्लास्टिक्स इंजीनियरिंग एण्ड टेक्नोलॉली इसकी स्थापना 1968 मे चेन्नई संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम के तहत किया गया था संस्थान का मुख्य उद्देश्य प्लास्टिक्स इंजीनियरिंग और प्रौद्योगिकी के विभिन्न विषयो में जनशक्ति का विकास करना था। अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन निष्पादन एजेंसी के रुप में कार्य किया इसके महानिदेशक(Director General ) एस. के. नायक |
2-कुर्मा मोबाइल ऐप की सहायाता से देश में कुछओ को पता लगाने के लिए और उनके बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए इस ऐप को विकसित किया गया है
इस ऐप को विकसित किया है इंडियन टर्टल कनजर्वेशन एक्सन नेटवर्क (ITCAN)
केंद्रीय पर्यावरण और सूचना तथा प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर है |
3-केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने दिल्ली में प्लाज्मा दान अभियान की शुरुआत किया
मंत्री द्वारा प्लाज्मा दान कर्ता को प्लाज्मा वारियर्स बताया तथा कहा कि प्लाज्मा दान देश में एक आन्दोलन के रुप में विकसित होगा।
इसके दूरगामी प्रभाव होगें। |
4-हाल ही में कन्नड़ अभिनेता हुलिवाना गंगाधर का कोरोना की वजह से निधन हो गया है ये 70 वर्ष के थे।
5-भारत तथा अमेरिका के बीच भारत द्वारा अमेरिका में पेट्रोलयिम भंडारण के लिए समझौता हुआ है
अमेरिका की राजधानी————-वाशिंगटन
अमेरिका के राष्ट्रपति————– डोनाल्ट ट्रम अमेरिका की मुद्रा—————डालर अमेरिका की संसद का नाम——अमेरिकी काग्रेस |
6-लुईस हेमिल्टन ने रविवार को आठवीं बार हंगरी ग्रांपी.जीतकर माइकर शूमाकर की बराबरी कर ली है
हेमिल्टन ब्रीटिश ड्राइवर है
यह इनकी 86वीं जीत है |
7- तमिलनाडु में हल्दी अनुसंधान संस्थान की स्थापना किया जायेगा।
23 करोड़ की लागत से इस अंनुसंधान की स्थापना किया जायेगा।
तमिलनाडु मछली के उत्पादन में प्रथम स्थान पर है तमिलनाडु की राजधानी ——————चेन्नई तमिलनाडु के मुख्यमंत्री—————— ईं.के. पलानीस्वामी तमिलनाडु के राज्यपाल——————बनवारी लाल पुरोहित |
8-मई 2020 में 17 समझौतों पर हस्ताक्षर करते हुए तमिलनाडु ने Q1/FY21 में निकले कुल ताजा निवेश का लगभग 18.63 प्रतिशत प्राप्त किया, जिससे यह सबसे ज्यदा निवेश प्राप्त करने वाला राज्य बना।
दूसरे स्थान पर महाराष्ट्र है जो सिंगापुर, दक्षिण कोरिया तथा अमेरिका का कंपनिया 12 समझौते पर हस्ताक्षर किये है । |
9- रिजर्व बैंक द्वारा श्याम श्रीनिवासन को फेडरल बैंक का मैनेजिंग डायरेक्टर और सीइओ नियुक्त किया है इनका कार्यकाल 23 सितंम्बर से शुरु होगा।
10- चीन ने दुनिया का सबसे बड़ा बांध को बारिश के पानी से बांध के दबाव को कम करने के लिए विस्फोटको से उड़ा दिया है
यह बांध यांग्जी नदी की सहायक नदी चूहे नदी पर बना था |