चीन द्वारा अमेरिका को चेतावनी देने के लिए कैरियर किलर मिसाइल फायर किया गया
चीन द्वारा अमेरिका को चेतावनी देने के लिए एक बार फिर दक्षिण चीन सागर मिसाइल दागा गया है। इससे विवाद पैदा हो गया। खबरो के अनुसार इस मिसाइल का नाम कैरियर किलर है चीन ने यह कदम अमेरिकी खोजी विमानों के उसकी वायुसीमा के नजदीक उड़ान भरने के विरोध में उठाया है। साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की खबर के मुताबिक बुधवार को DF-26B और DF-21D मिसाइल हैनान और पारसेल द्वीप के बीच दागी गई हैं ये दोनों मिसाइलें मध्यम दूरी तक मार करने वाली बैलिस्टिक मिसाइलें हैं