काला चाँद क्या होता है
चाँद का वह हिस्सा जो हम नही देख सकते है उसे हम काला चाँद कहते है । पूरी तरह से काला चाँद धरती के हर हिस्से से एक बार दिखता है लेकिन ऐसा 32 महीने के अंतराल पर होता है इस बार काला चाँध 18 अगस्त को रात में 10ः41 मिनट पीएण इडीटी दिखा है और भारतीय समयानुसार 19 अगस्त को 8ः11 मिनट पर दिखा था। इस समय चाँद पूरी तरह से आसमान में समा जाता है। उस समय आकाश पुरी तरह से काला दिखाई देता है इसलिए इसे हम ब्लैक मून कहते है । जब चाँद दोबारा दिखाई देता है तो इसे हम नया चाँद अथवा दूसरा चाँद कहते है
अगला ब्लैक मून 30 अप्रैल 2022 को दिखेगा।