23 September Current affairs
1-रिजर्व बैक द्वारा महाराष्ट्र लक्ष्मी बैंक का लाइसेंस रद्द किया गया है।
यदि किसी भी ग्राहक का बैंक में कैस जमा है तो जमाकर्ता बैंक से 5 लाख रुपये तक क्लेम कर सकते है।
जिन लोगो को यह पैसा मिलेगा उन्हे यह पैसा डिपॉजिट इंश्योरेंस एंड क्रेडिट गांरटी कॉरपोरेशन(DICGC) की तरफ दिया जायेगा। क्योकि डीआईसीजीसी (DICGC) रिजर्व बैंक की एक सब्सिडियरी है जो सहकारी बैंकों के ग्राहकों को वित्तीय सुरक्षा प्रदान करता है।
जिन ग्राहको का पेसा पाच लाख से अधिक है उन्हे भी सिर्फ पांच लाख ही मिलेगें।
रिजर्व बैंक के गवर्नर- शक्तिकांत दास
रिजर्व बैंक का हेडक्वाटर- न्यु दिल्ली
स्थापना- 1 अप्रैल 1935
2-ईडी ने एबीजी शिपयार्ड से 2747.69 करोड़ रुपये जब्त किये।
यह संपत्ति जो जब्त की गई है एक्ट प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉंड्रिंग के तहत
जिसमे कंपनी की कृषि भूमि, वाणिज्यक संप्तिय,डाकयार्ड और बैंक जमा राशि शामिल है।
ईडी की यह कार्रवाई सीबीआइ द्वारा कंपनी के संस्थापक ऋषि कमलेश अग्रवाल को गिरफ्तार करने के एक दिन बाद हुई।
इस अवैध लेनदेन से बैंक को 22,842 करोड़ का नुकसान हुआ था। पहली बार इसकी शिकायत बैंक द्वारा 8 नवम्बर 2019 को हुआ था। उसके बाद सीबीआई ने जांच किया जांच के बाद सीबीआइ ने फरवरी माह में एफआइआर दर्ज किया था।
ईडी को प्रवर्तन निदेशालय के नाम से जानते है
मुख्यालय- न्यु दिल्ली
स्थापना- 1 मई 1956
3-हर साल 22 सितंबर को विश्व राइनो दिवस मनाया जाता है।
इस समय पूरे विश्व में ब्लैक राइनो, व्हाइट राइनो, ग्रेटर एक-सींग वाले राइनो, सुमात्रा राइनो और जावन राइनो मौजूद है।
पूरे विश्व में सिर्फ भारत में एक सींग वाले गैंडे पाये जाते है ये गैंडे भारत के असम राज्य के कांजीरंगा नेशनल पार्क में पाये जाते है।
4- हाल ही में भारतीय सेना द्वारा असम राज्य के कंमाडो को प्रशिक्षित करने का निर्णय लिया है ।
असम की राजधानी-दिसपुर
असम के मुख्यमंत्री -हेमन्ता विश्व शर्मा
असम के राज्यपाल- जगदीश
5- अभिनेत्री आलिया भट्ट को प्रतिष्ठित प्रियदर्शनी अकादमी स्मिता पाटिल मेमोरियल अवार्ड से सम्मानित किया गया है
यह अवार्ड 1986 में प्रियदर्शनी अकादमी स्थापित किया गया था।
1994 तक यह अवार्ड हर साल दिया जाता था लेकिन 1994 के यह अवार्ड हर दो साल में एक बार दिया जाता है।
पिछली बार यह अवार्ड तापसी पन्नु को दिया गया था।