विदेश मंत्री एस. जयशंकर द्वारा 9,10 सितम्बर को मास्को में शंघाई सहयोग संगठन (एसीओ) विदेश मंत्रीयो की परिषद की बैठक में भाग लेंगे।
इससे पहले एसीओ की बैठक 2018 की बीजिंग और 2019 की बिशकेक में हुई थी।
इस साल यह बैठक रुसी परिसंघ की अध्यक्षता में हो रही है