कोविड-19 के इलाज में युरोप द्वारा रैमडेसिवीर दवा को मान्यता मिला
रैमडेसिवीर दवा का प्रयोग इबोला (वायरल रक्तस्रावी बुखार)से पीड़ित मरीज के इलाज के लिए बनाया गया था।
इसके अलावा इस दवा का इस्तेमाल मर्श और सार्स नामक वायरस को खत्म करने में भी प्रयोग हुआ है।
अब इसका इस्तेमाल कोविड-19 के मरीजो को देने के लिए किया जा रहा है
क्योकि यह दवा एक एंटीवायरल दवा है
इसका निर्माण एक अमेरिकी फार्मास्युटिकल गिलियड सांइसेज ने किया था