रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह द्वारा लखनऊ में कैंसर का स्पेशलिटी कैंसर अस्पताल का उद्धघाटन किया।
लखनऊ में वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए स्पेशलिटी कैंसर अस्पताल का उद्धघाटन किया गया है
इस अवसर उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उपस्थित थे।
इस अस्पताल की लागत 805 करोड़ है जो टाटा कैंसर इंस्टीट्यूट मुंबई की तरह होगा।
यह कैंसर अस्पताल 77 एक़ड़ में बनाया जा रहा है।यह स्पेशलिटी कैंसर अस्पताल देश के कैंसर अस्पतालों में से एक होगा। इस अस्पताल में 30 बिस्तरों वाले आईपीडी, ओपीडी और अन्य सुविधाएं होंगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आयुष्मान भारत योजना के तहत अब गरीब लोग भी इस स्पेशलिटी कैंसर अस्पताल में अपना उपचार करा सकेंगे।