जेट सूट (Jet Suits)
वह दिन दूर नही जब सैनिक आयरन मैन की तरह या सुपरमैन की तरह हवा में उड़ कर विलेन का सफाया करेगें। एक सुपर मैन या आयर मैन हर उस स्थान पर पहुच सकता है जहां पर किसी भी आदमी या सैनिक द्वारा आसानी से नही पहुचा जा सकता है यदि कोई व्यक्ति वहा पहुच भी गया तो उसे काफी दिक्कतो का सामना करना पड़ता है लेकिन एक सुपर मैन या आयरमैन आसानी से वहां पहुच सकता है क्योकि वह आसानी से उड़ सकता है लेकिन अब किसी व्यक्ति के लिए उड़ना एक कल्पना नही हकीकत बनने जा रहा है। और यह काम ब्रिटेन की एक कंपनी इस सपने को हकीकल में बदल रही है और इसका परीक्षण भी ब्रिटेन की रायल नेवी ने किया है। कंपनी ने इस jet suit विभि्न प्रकार के फकन्शन शामिल किये जिससे जो इस सूट को पहनेगा वह अपने आपको सुपरमैन से कम नही समझेगा। आज हम लोग इसी पर बात करेगें।
क्या होता है जेटसूट-
इसका निर्माण एयरोनॉटिक्स कंपनी ग्रेविटी इंडस्ट्रीज द्वारा किया गया है। jet suits को कपड़ो की तरह पहन सकते है इस सूट में खास तरह का फ्लाइट सिस्टम और पांच गैस टर्बाइन इंजन लगे हैं। इन इंजन को हाथों और पीठ पर लगाया जाता है। ये 1000 हॉर्सपावर की स्पीड से उड़ान भरता है और 140 किलो के इस सूट में जेट ए-1 के रोसीन या प्रीमियम डीजल का इस्तेमाल किया जाता है। यह सूट 12000 फीट तक पहुँच सकता है। इसकी रफ्तार 128 किलोमीटर की रफ्तार से उड़ सकता है।
क्या आप आक्सीजन कन्सेनट्रेटर के बारे में जानते है यदि नही जानते है तो यहां किल्क करे
कीमत-
इस सूट की कीमत एयरोनॉटिक्स कंपनी ग्रेविटी इंडस्ट्रीज की तरफ से 3.5 करोड़ रुपये रखा गया है।
प्रदर्शन –
इस सूट का प्रदर्शन दुनिया में लगभग 20 देशो से अधिक देशो मे किया जा चुका है।
हालही में इस सूट का प्रदर्शन ब्रिटेन की रायल नेवी ने समुद्र में पहली बार जेट सूट पहन कर सैनिको के जरिए टेस्ट ऑपरेशन किया। इस ऑपरेशन में 42 कमांडो स्मीड बोड से सूपर हीरो की तरह उड़कर बड़े जहाज पर पहुचे। ऐसे अभियान को विजिट, बोर्ड, सर्च एंड सीजर कहा जाता है, जो काफी खतरनाक माना जाता है। ऐसे ऑपरेशन हेलीकॉप्टर से होते हैं, पर जेट सूट आने से सैनिक चारों दिशा से हमला कर सकते हैं।