ब्लैक फंगस
Black Fungus ऐसी बिमारी है जो लोगो की इम्यूनिटी कमजोर होने की वजह से होती है इस बिमारी से लोगो के विभिन्न अंग जैसे नाक, कान, गला, तथा शरीर के विभिन्न अंग बेकार हो जाने के साथ साथ लोगो की मृत्यु भी हो जाती है आज कल यह बिमारी देश के विभिन्न हिस्सो में पाव पसार रही है इस समय यह बिमारी दिल्ली के साथ साथ महाराष्ट्र तथा गुजरात में काफी लोगो को संक्रमित कर रही है जिससे कापी लोग अपने प्राण गवां रहे है। आइये जानते है इस बिमारी के बारे-
ब्लैक फंगस क्या है-
इस बिमारी को म्युकोमाइकोसिस के नाम से जानते है यह बिमारी फफूद के कारण होता है इसके वायरस हवा में उपस्थित होते है। इस वायरस से वह लोग प्रभावित होते है जिनका इम्यूनिटी कमजोर होता है। इस वायरस से जो लोग प्रभावित होते है उनका बचना 50% है।
ब्लैक फंगस के लक्षण-
इस बिमारी से पीड़ित व्यक्तियो के विभिन्न लक्ष्ण आते है जैसे
इस बिमारी से पीड़ित व्यक्तियो के चेहरे पर सुन्न पन आने लगता है।
मरीज की नाक अंदर काली एवं भूरे रंग की पपड़ी जमने लगता है। जिससे ना बंद होने लगता है।
उपर वाले ओठों का सुन्न होना।
आँख में सुजन तथा आँख का लाल होना
इनमे से कोई भी लक्षण आये तो तुरन्त डाक्टर का सलाह ले।
इस बिमारी से किसको अधिक खतरा है-
सर गंगाराम अस्पताल से जुड़े वरिष्ठ ईएनटी विशेषज्ञ डॉ. मनीष मुंजाल मानते हैं कि ये एक गंभीर बीमारी ज़रूर है, लेकिन इससे डरने की ज़रूरत नहीं है. क्योकि यह बिमारी पहले से ही है। इस बिमारी का इलाज भी है लेकिन यदि मरीज समय समय से इसका इलाज करा लेता है। यह बिमारी उनलोगो को ज्यादा खतरनाक है जिन लोगो की रोग प्रतिरोधक क्षमता कम है या कोरोना से संक्रमित है या कोरोना से संक्रमित हो लौट चुके है।
टूलकिट क्या होता है क्या आप टूल किट के बारे में जानते है
यह उन लोगो में पहले ज्यादा देखा जाता था जो कीमोथैरेपी, ट्रांसप्लांट से गुजरे हो और इनके साथ साथ डायबिटीज से पीड़ित है या बुर्जग है में देखा जाता था।
ब्लैक फंगस संक्रमण ठीक कैसे होता है-
डॉ. मनीस मुजाल के अनुसार यदि आप ब्लैक फंगस से संक्रित है तो आप को कई दिनो तक अस्पताल में रहना पड़ सकता है ।सर्वप्रथम जब मरीज अस्पताल में इस बिमारी के लिए आता है तो पहले उसका चेकअप होता है कि वह ब्लैक फंगस से पीड़ित है कि नही। यदि ब्लैक फंगस से पीड़ति है तो उसे स्ट्रांग एँटीफंगस देना पड़ता है। यदि दवा से नही सही होता है तो उस व्यक्ति का वह अंग काटना पड़ता है जिस अंग में ब्लैक फंगस लगा हुआ है। ताकि वह किसी और अंग में वह संक्रमण न फैले।
काफी दिनो तक आप को अस्पताल में रहना पड़ता है इसलिए इसका इलाज काफी महगा हो जाता है।