रोजर बिन्नी को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड का नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया है इनका चुनाव निर्विरोध रुप से हुआ है
BCCI new president Roger Binny 2022 in hindi
BCCI को हम Indian cricket control Board के नाम से जानते हैBCCI को हिन्दी में इसको भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के नाम से जानते है बीसीसीआई के अध्यक्ष पद पर अभीतक भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली थे इनका कार्यकाल पूरा होने पर बीसीसीआई के नये अध्यक्ष की तलाश जारी रही है यह तलाश रोजर बिन्न पर जाके समाप्त हुयी। रोजरबिन्न भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की 36 वें अध्यक्ष होगें। इस पद पर रोजर बिन्न अकेले प्रत्याशी थे इसलिए इनको निर्विरोध चुना गया। ये इस पद पर देश के पूर्व कप्तान सौरव गागुली का स्थान लेगें। इस पद की नियुक्ती लोढ़ा कमेटी के सिफारिश पर होता है इस कमेटी के अनुसार इस पद पर वही व्यक्ति आसीन हो सकता है जो पूर्व क्रिकेटर हो। इसके अलावा बीसीसीआई के सचिव पद के लिए पुनः जय शाह को कोषाध्यक्ष के लिए आशीष टेलर, उपाध्यक्ष के लिए राजीव शुक्ला को चुना गया है।
BCCI के नये अध्यक्ष-Roger Binny
उम्र-67 साल
जन्म-19 जुलाई 1955
शहर- बेंगलुरु
राज्य- कर्नाटक
क्रिकेट में प्रथम- रोजर बिन्नी Roger Binny भारत के पहले खिलाड़ी है जो एंग्लो इंडियन है।
राष्ट्रीय टीम डेब्यु- 1979 पाकिस्तान के खिलाफ
अंतरराष्ट्रीय मैच- 27 टेस्ट 72 वनडे मैच इन्होने खेला है।
विश्वकप- 1983 वर्ल्ड कप का हिस्सा थे सबसे अधिक विकेट इस वर्ल्ड कम में इन्होने 18 विकेट लिये थे।
आखरी अंतरराष्ट्रीय मैच- 1987 में आस्ट्रेलिया विश्व सीरिज क्रिकेठ में इन्होने 17 विकेट लिये थे।
बेटा – स्टुअर्ट बिन्नी जो भारत के लिए 6 टेस्ट 14 वनडे और 3 टी-20 मैच खेल चुका है।
वर्तमान में रोजर बिन्नी कर्नाटक टेस्ट क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष है।