अफगानिस्तान के स्टार क्रिकेट खिलाड़ी का 29 साल में निधन
क्रिकेट जगत के लिए बुरी खबर अफगानिस्तान के ओपनर तथा स्टार खिलाड़ी नजीब तारकाई का 29 साल में निधन हो गया ।
शुक्रवार नजीब सड़क पार रहे थे उसी समय तेजी आती कार ने टक्कर मार दी उन्हे तुरन्त हास्पिटल में भर्ती कराया गया । सर में गहरी चोट के कारण नजीब कोमा में चले गये जिससे उनका निधन हो गया
नजीब
12 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले थे। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 24 मैच में 2030 रन बनाये। जिसमें 6 शतक तथा 10 अर्धशतक शामिल था |