स्क्रब टाइफस Scrub typhus
लोगो के बीच में कब कौन सी बिमारी दस्तक दे दे यह कोई नही जानता है कुछ समय पहले देश में कोरोना ने दस्तक दिया जो देश ही नही पूरा विश्व इस बिमारी के चपेट में आ गया है ऐसा कोई देश नही जो इस बिमारी के चपेट में न आया हो पूरा विश्व इस बिमारी की वैक्सीन को खोजने में लग गया लेकिन इसका सही वैक्सीन नही बना सका। आज भी बहुत सारे देश कोरोना से पूरी तरह उभर नही पाया है क्योकि कौरोना नये नये रुप में दस्तक देता रहा है आज के इस भाग में हम कोरोना के बारे में बात नही करेगें कोराना जैसी एक नयी बिमारी के बारे में बात करेगें आइये देखते है वह कौन सी बिमारी है जिसकी चर्चा इस समय पूरे देश में हो रही है। आइये जानते है
क्या है स्क्रब टाइफस What is Scrub typhus
स्क्रब टाइफस एक जीवाणुजनित संक्रमण है , इस बिमारी से पीड़ित व्यक्ति के शरीर से प्लेटलेट्स कम होने लगता है।
एक्सपर्ट्स और डॉक्टर्स के अनुसार According to Doctor-
इनके अनुसार इश बिमारी को शर्ब टाइफ्स भी कहते है।
यह ओरिएंटिया त्सुत्सुगामुशी (Orientia Tsutsugamushi) नाम की बैक्टीरिया से होता है इस बैक्टीरिया को बुश टाइफस के नाम से जाना जाता है।
यह बिमारी संक्रमित चिगर्स(लार्वा माइट्स) काटने से फैलता है। जब ये कीट काटते है तो इनके जर्म चमड़ी से शरीर के अंदर चले जाते है।
जहां पर ये किट काटते है वहां पर फफोलेनुमा काली पपड़ी का निशान बन जाता है।
यह वेक्टर जनित बीमारी है।
स्क्रब टाइफस के लक्षण What is symbole of Scrub typhus-
जो व्यक्ति इस बिमारी से पीड़ित होता है उसके शरीर मे निम्न लक्षण आते है। जैसे
104 डिग्री सेल्सियस तक बुखार पहुंच जाता है।
शरीर में कीड़े काटने के निशान
आंखो पीछे दर्द होना
पेट की समस्या होता
मांसपेशियों में दर्द होना
बुखार और ठंड लगना
बुखार के बाद सिर और शरीर में दर्द
यदि किसी व्यक्ति के अंदर इस प्रकार के लक्षण दिखते है तो तुरंत एक्सपर्ट का सलाह लेने इलाज में देरी खतरनाक हो सकता है।
स्क्रब टाइफस की जांच Ths insecption of Scrub typhus-
इस बिमारी की पहचान के लिए एलीजा(एंजाइम लिंक्ड इम्यूनोसोरबेंट) नामक टेस्ट किया जाता है। जो आईजीजी व आईजीएम की जानकारी अलग अलग देता है एक जांच किट की किमत 18 से 20 हजार रुपये है। इस जांच में 70 से 75 टेस्ट किये जाते है।
स्क्रब टाइफस से बचाव How can save from Scrub typhus-
जिन किट के काटने से यह बिमारी होती है उस कीट को रिकेटसिया कीट का नाम वैज्ञानिको द्वारा दिया गया है।ये कीट आमतौर नमी वाले स्थान पर पाये जाते है।
यदि आप इस बिमारी से बचना चाहते है तो इसके लिए –
बच्चो को गंदगी के पास जाने से रोके
बच्चो को पेड़ के पास से जाने
बच्चो को नंगे पाव जाने से रोके।
बच्चो और बड़ो को बुखार ज्यादा दिन रहने पर डॉक्टर को तुरंत दिखाये।