QUAD organizations || QUAD Related question || What is QUAD organizations || Important question of QUAD organizations || क्वाड संगठन ||
GK के इस भाग में हमने क्वाड से सम्बन्धित बहुत सारे प्रश्न को प्रस्तुत किया है । इसके द्वारा हमने यह बताया है कि क्वाड कितने देशो का समूह है और क्वाड का निर्माण किस लिए किया गया है। जीके के यह भाग उन सभी के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है जो किसी न किसी परीक्षा की तैयारी कर रहे है।
QUAD Objective question and answer-
1-क्वाड कितने देश का समूह है ?
a-10
b-4
c-6
d-15
2- निम्न मे से कौन क्वाड का सदस्य नही है ?
a-आस्ट्रेलिया
b-अमेरिका
c-भारत
d-रुस
3-क्वाड की स्थापना कब किया गया था ?
a-2010
b-2020
c-2015
d-2007
4-क्वाड पर विचार सर्वप्रथम पहली बार किस देश के प्रधानमंत्री द्वारा रखा गया था ?
a-भारत के प्रधान मंत्री द्वारा
b-आस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री
c-जापान के प्रधानमंत्री
d-अमेरिकी के राष्ट्रपति द्वारा
5- QUAD का फुल फार्म क्या होता है ?
a-Quadrilateral Security Dialogue
b-Qatar Security Dialogue
c-Quadrilateral Service Dialogue
d-Quadrilateral Service Dialogue
6- QUAD क्या है ?
a-यह प्रशांत क्षेत्र में चार देश भारत, आस्ट्रेलिय जापान,और अमेरिका के बीच अनौपचारिक का संगठन है
b-यह एशिया देशो के बीच का एक संगठन है
c-यह दक्षिण एशियाई देशो के बीच संगठन है
d-इनमे से कोई नही
7- निम्न में कौन सा लीडर क्वाड के स्थापना के समय नही थे ?
a-डा. मनमोहस सिंह
b-शिजे अबे
c-जो बाइडन
d-जान हावर्ड
8-क्वाड शिखऱ सम्मेलन 2022 का आयोजन किस देश में हो रहा है ?
a-भारत
b-अमेरिका
c-आस्ट्रेलिया
d-जापान
9- क्वाड शिखर सम्मेलन 2023 का आयोजन किस देश में हो रहा है ?
a-जापान
b-भारत
c-आस्ट्रेलिया
d-अमेरिका
10- 2010 में क्वाड शिखर सम्मेलन से कौन सा देश अलग हो गया था ?
a-आस्ट्रेलिया
b-भारत
c-अमेरिका
d-जापान
11- क्वाड को पूनः चालू करने पर इसकी पहली आधिकारिक बातचीत किस देश में हुआ था ?
a-आस्ट्रेलिया
b-जापान
c-फिलीपींस
d-रुस
12-क्वाड के स्थापना के पीछे मुख्य उद्देश्य क्या है ?
a-चीन के बढ़ते दबदबे को कम करना
b-सभी देशो को एक साथ लाना
c-इन सभी देशो में आतंकवादी गतिविधियो को रोकना
d-संगठन के देशो के बीच व्यापार को बढ़ावा देना
13- क्वाड सदस्य देशो के बीच पहले वर्चुअल समिट में भारत के तरफ से कौन भाग लिया था ?
a-विदेश मंत्री एस. जयशंकर प्रसाद
b-गृह मंत्री अमित शाह
c-रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह
d-प्रधानं मंत्री नरेंद्रमोदी
14-क्वाड देशो के विदेश मंत्रीयो की पहली बैंठक कब आयोजित की गयी थी ?
a-2015
b-2019
c-2023
d-2007
15- क्वाड सदस्य देशो के बीच कौन सा युद्धभ्यास किया जाता है ?
a-मालाबार नौसेना अभ्यास
b-वरुण युद्ध अभ्यास
c-इंद्र धनुष अभ्यास
d-व्रज प्रहान युद्ध अभ्यास
16-क्वाड शिखर सम्मेलन 2021 का आयोजन कहां पर हुआ था ?
a-भारत
b-अमेरिका
c-आस्ट्रेलिया
d-जापान
17- क्वाड शिखर सम्मेलन शामिल देशो में एंथोनी एल्बानीज किस देश के वर्तमान प्रधानमंत्री कौन है ?
a-जापान
b-आस्ट्रेलिया
c-भारत
d-अमेरिका
18- क्वाड शिखर सम्मेलन में शामिल देश जापान के वर्तमान प्रधानमंत्री कौन है ?
a-शिंजे अबे
b-फुमियो किशिदा
c-तारो कोनो
d-नोबुओ किसी
19-मालाबार सैन्य अभ्यास क्वाड देशो की कौन सी सेना भाग लेती है ?
a-नौसेना
b-थेल सेना
c-वायु सेना
d-इनमे से कोई नही
20- कौनसा देश नाइन डैश लाइन से विभाजित होता है ?
a-पीपुल रीपब्लिक ऑफ चाइना और पीआरसी ताइवान
b-जापान और पाकिस्तान
c-भारत औऱ अफगानिस्तान
d-अमेरिका और चीन