केन्द्र सरकार द्वारा कोरोना महामारी से लड़न के लिए सुरक्षा के दृष्टि से आरोग्य सेतु ऐप लान्च किया गया है इस बीच बहुत सारे लोगो ने यह आरोप लगाया गया इस ऐप में बहुत सारी कमी है इससे डेटा चोरी होने का डर है अब
आरोग्य सेतु एप में गोपनियता सम्बन्धित चिन्ताओ को दूर करने के लिए स्रोत कोड खोलने की घोषणा कीया है
राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र की महानिदेशक नीता वर्मा ने कहा कि एप में बग ढूंढने वाले और इसकी प्रोग्रामिंग को बेहतर बनाने का सुझाव देने वाले लोगों को पुरस्कार दिया जायेगा ये पुरस्कार चार श्रेणियां में होंगा।
जो भा प्रोग्रामर इस ऐप में गलती (बग) खोजता है है उसे एक लाख रुपये का पुरस्कार दिया जायेगा
नीति आयोग के सीइओ अमिताभ कांत ने कहा दुनिया का कोई भा सरकार इस पैमान पर खुला स्रोत नही है