मध्य प्रदेश प्रोटेम स्पीकर अब विधानसभा अध्यक्ष जैसे वेतन भत्ते प्राप्त करेगें
मध्य प्रदेश सरकार के 16वें प्रोटेम स्पीकर जगदीश देवड़ा को वेतन अब विधानसभा के अध्यक्ष के वेतन और भत्ते दिये जायेगे अभी तक इनको विधायक का वेतन तथा भत्ते दिया जाता था । इस नियम से 75 हजार का आर्थीक लाभ होगा
प्रोटेम स्पीकर की न्युक्ति राज्यपाल के द्वारा कुछ समय के लिए किया जाता है जब तक विधानसभा अपना खुद का स्थायी विधानसभा अध्यक्ष नही चुन लेता है
प्रोटेम स्पीकर का काम होता है किसी वोट को क्वालीफाई तथा डिसक्वालीफाई करना अगर वोट की गिनती समान होने पर अथवा टाई होने पर उसके वोट देने का अधिकार होता है
आम तौर पर प्रोटेम स्पीकर उन्हे बनाया जाता है जो विधायक सबसे सीनियर हौ मतलब सबसे अधिक बार चुनाव जीत कर विधानसभा में आया हो