खेल जगत के नगीना पद्य श्री पुरस्कार बलबीर सिंह 95 वर्ष के उम्र में इस दुनिया को अलविदा कर गये इन्होने हाकी जगत को एक नई उचाई पर पहुचाया
इन्होने अपना पहला अन्तर्ऱाष्ट्रीय मैच श्रीलंका के खिलाफ 1947 में खेला
ओलंपिक में इन्होने अपने पहले ही मैच में अर्जन्टीन के खिलाफ 6 गोल दागे।
फाइनल में इन्होने इग्लैण्ड के खिलाफ गोल करके भारत को पहला ओलंपिक गोल्ड मेडल दिलाया
भारत ने हेलसिंकी ओलंपिक में कुल 13 गोल किया थे जिसमें से 9 अकेले बलबीर के थे ।
फाइनल में इन्होने नीदरलैंड के खिलाफ कुल पांच गोल किये जो आज भी ओलंपिक का रिकार्ड है
बलबीर सिंह तीन ओलंपिक में शामिल थे जिसमें भारत गोल्ड मेडल जीता ।
लंदन (1948) हेलसिंकी (1952) मेलबर्न (1956) ओलपिंग में शामिल थे
1975 विश्व कप विजेता के मैनेजर भी थे ।
इन्हे बलबीर सिंह सीनियर के नाम से भी जाना जाता है