इंटेल कम्पनी जियो में निवेश करनी वाली 12वीं कम्पनी है इंटेल कम्पनी जियो में 1894.50 करोड़ रुपये का निवेश कर रही है इस निवेश से इंटेल कम्पनी का जियों में .39 फिसदी का हिस्सेदार हो जायेगा।
अभितक जियों प्लेटफार्म में कुल 12 कम्पनी निवेश कर चुकी है जिनका कुल हिस्सेदारी 25.09 फीसदी है
25.09 फिसदी हिस्सेदारी के लिए ये सभी 12 कम्पनीया कुल 1,17,588.45 लाख करोड़ रुपये का निवेश कर चुकी है
इंटेल कम्पनी दुनिया भर चीप बनाने के लिए जानी जाती है
जियो प्लेटफार्म के चेयरमैन —————मुकेश अम्बानी है
इंटेल के चेयरमैन———————–वेंडेल ब्रूक्स है
हेडक्वाटर—————————-सांता क्लारा संयुक्त राज्य अमेरिका