अभि अफ्फान से देश उबरा नही था कि हिका चक्रवात ने दस्तक दी
मौसम विभाग के मुताबित अरब सागर में गहरे दबाव क्षेत्र बनने के कारण चक्रवाती तुफान हिका तेज हो गया है। इस चक्रवात की स्पीड 30-40 किमी से 50 किमी प्रतिघंटा हो सकती है । जब यह जमीन से टकराये गा तो इसकी स्पीट लगभग 120 किमी हो सकती है जिससे समुद्र की स्थित खराब हो सकती है ऐसे में मछुआरो को समुद्र में न जाने की सलाह दी जाती है।
पहले हिका चक्रवात ओमान की तरफ जा रहा था लेकिन अब यह गुजरात की तरफ बढ़ रहा है । यह गुजरात के तटीय इलाके में काफी नुकसान पहुचा सकता है
मौसम विभाग का कहना है 4 से 5 जून तक गुजरात के तटीय इलाके में पहुचने की संभ्वाना है
इससे पहले सौराष्ट्र के समुद्री तट पर वायु चक्रवात का खतरा मंडराया था, लेकिन ये चक्रवात वेरावल के पास से गुजर गया और समुद्र में ही खत्म हो गया. हालांकि पास से गुजरने के बावजूद तेज हवा की वजह से समुद्र किनारे वाले शहर में भारी नुकसान हुआ था.