भारत के राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति,प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, मंत्री, मुख्य न्यायधीन,न्याधीन तथा अन्य प्रकार के नेता, वीआईपी, या अन्य प्रकार के लोग जिनके जान का खतरा होता है उनको भारत सरकार द्वारा विभिन्न प्रकार की सुरक्षा प्रदान की जाती है। जैसे- SPG, Z+ Z, X, Y आदि। आज हम लोग भारत द्वारा प्रदान की जाने वाली कुछ मुख्य सुरक्षा दल के बारे में जानने की कोशीश करेगें ।
SPG (Speacial Protection Group) –
SPG भारत के प्रधानमंत्री को सुरक्षा प्रदान करती है।इसमे 3000
Z Plus सुरक्षा-
यह सुरक्षा दूसरी नम्बर की सुरक्षा होती है। इसमें 36 सुरक्षा कर्मी होते है। 10 NSG( National Security Guard) और SPG( Special Protection Group) कमांडो होते है। इसके अलावा पुलिस भी शामिल होते है। इस सुरक्षा में ITBP(Indo- Tibetan Border Police) और CRPF (Central Reserve Police Force) के जवान भी शामिल होते है। Z+ सुरक्षा में एस्कॉर्ट्स और पायलट वाहन भी दिए जाते हैं.
Z Plus सुरक्षा उपराष्ट्रपति, पूर्व प्रधानमंत्री,मुख्य न्यायधीश, मुख्यमंत्री, राज्यपाल, तथा प्रमुख मंत्रीयो को दी जाती है।
Z सुरक्षा-
यह सुरक्षा का तीसरा स्तर होता है। इस सुरक्षा में कुल 22 सुरक्षाकर्मी होते है। हर समय 5 एनएसजी कमांडो हर समय मौजूद रहते है। इस सुरक्षा में ITBP(Indo- Tibetan Border Police) और CRPF (Central Reserve Police Force) के जवान भी शामिल होते है। इस सुरक्षा में एस्कॉर्ट्स और पायलट वाहन भी दिए जाते है। इसके अलावा दिल्ली पुलिस तथा स्थानीय पुलिस भी शामिल होती है।
Z सुरक्षा वीआईपी लोग देश के प्रसिद्ध लोगो को प्रदान की जाती है जैस योग गुरु बाबा राम देव को यह सुरक्षा प्रदान की गयी है।
Y सुरक्षा-
यह सुरक्षा का 4 स्तर होता है। इस सुरक्षा में कुल 11 सुरक्षाकर्मी होते है। इसमें 1 या 2 कमांडो होते है और 2 पीएसओ शामिल होते है।
इस तरह की सुरक्षा विभिन्न प्रकार सासंद तथा अभिनेता या वो वीआईपी जिनके जान का खतरा होता है।
X सुरक्षा-
.यह सबसे बेसिक लेबल की सुरक्षा है। इस श्रेणी में दो सुरक्षा गार्ड तैनात होते हैं. जिसमें एक पीएसओ (व्यक्तिगत सुरक्षा अधिकारी) होता है. देश में काफी लोगों को एक्स श्रेणी की सुरक्षा प्राप्त है. इस सुरक्षा में कोई कमांडो शामिल नहीं होता.