हब HUB
आज के समय में पूरा विश्व लगभग इंटरनेट का प्रयोग कर रहा है एक स्थान से दूसरे स्थान पर नेटवर्क की पहुँच बनाने के लिए विभिन्न प्रकार के डिवाइसो का प्रयोग किया जाता है। जो भी व्यक्ति कम्प्युटर या लैपटॉप का प्रयोग कर रहा है या कम्प्युटर से सम्बन्धित कोई कोर्स करता है तो वह व्यक्ति HUB के बारे में जरुर जानता है या जानने की कोशिश करता है कि हब क्या होता है और यह किस प्रकार नेटवर्क में हमारी मदद करता है। कम्प्युटर के इस टॉपिक में हम इसी हब के बारे में जानेगें।
हब क्या होता है What is HUB –
हब एक हार्डवेयर डिवाइस होता है जिसको हम नेटवर्क डिवाइस के नाम से जानते है जिसका प्रयोग मल्टीपल डिवाइस को नेटवर्क से कनेक्ट करने के लिए किया जाता है।
इसमे बहुत से पोर्ट होने के कारण इसको Multiple Port Repeater, Network Hub, Ethernet Hub, Dumb Switches भी कहते है। इसमे पोर्टो की संख्या लगभग 8,16 और 24 तक हो सकते है।
यह OSI model के पहले लेयर पर काम करता है।
हब की कार्यविधि –
हब मल्टीपोर्ट रिपीटर होता है। इन सभी का काम होता है सिग्नल को रिसीव करना और सेन्ड करना
यह डेटा को एक समय में या तो सेन्ड कर सकता है या रिसीव कर सकता है क्योकि हब की टेक्नालॉजी हॉफ डुप्लेक्स मोड पर काम करती है।
हब के प्रकार Type of HUB
हब मुख्य रुप से तीन प्रकार का होता है
1-पैसिव हब
इस प्रकार के हब में जिस प्रकार सिग्नल प्राप्त होता है उसी प्रकार भेज दिया जाता है सिग्नल को दुबारा जनरेट नही होता है इसलिए इस प्रकार के हब में पावर की जरुरत नही पड़ती है।
2.- ऐक्टिव हब
इस प्रकार के हब में सिग्नल को दुबारा जनरेट होता है इस लिए इसमें पावर की जरुरत पड़ती है।
कनेक्ट डिवाइस को जो डेटा भेजा जाता है उसको मानीटर किया जाता है।
इस प्रकार के हब की सहायता से सिग्नल की दूरी बढ़ाया जा सकता है।
3-. बुद्धिमान हब Intelligent Hub
Active Hub और Passive Hub जो करते है वो सभी काम Intelligent Hub बड़े आसानी से कर सकता है। इसके अलावा यह हब Network Administrator ट्रैफिक मानीटर करने में सहायता करता है।
हब के फायदे Advantages of HUB-
- यह सिग्नल को बुस्ट करने के लिए प्रयोग किया जाता है।
- एक से अधिक कम्प्युटर को जोड़ने के लिए प्रयोग किया जाता है।
- इसका प्रयोग Network media के लिए किया जाता है।
हब में कमी Disadvantage of HUB-
हब के फायदे के साथ इसमे कुछ कमी भी है जैसे-
- Collision Detection इसमे कोई मकैनिस्म नही है।
- Data Retransmission का इसमे कोई मकैनिस्म नही है।
- एक ही समय पर डेटा को सेन्ड करना और रीसीव करने की सुविधा नही है।
- इसमे नेटवर्क टैर्फिक को कंट्रोल नही कर सकते है।